Bareilly: साइबर ठगों ने मोबाइल पर भेजा लिंक...फिर दो युवकों के खातों से हजारों उड़ाए

Bareilly: साइबर ठगों ने मोबाइल पर भेजा लिंक...फिर दो युवकों के खातों से हजारों उड़ाए

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों के मोबाइल फोन पर साइबर ठगों ने लिंक भेज कर हजारों रुपये उड़ा दिए। युवकों की शिकायत पर साइबर सेल ने आधी धनराशि होल्ड करा दी है। साइबर सेल की रिपोर्ट पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मिनी बाईपास स्थित द्वारिकापुरी कॉलोनी के रहने वाले हरपाल सिंह के मोबाइल फोन पर साइबर ठगों ने लिंक भेज कर रकम को दोगुना करने का झांसा दिया। हरपाल ने जैसे ही लिंक क्लिक किया, वैसे ही साइबर ठग ने झांसे में लेकर उनके खाते से 46 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं महानगर कॉलोनी निवासी अभिनव भल्ला के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 50,111 रुपये पार कर दिए। दोनों पीड़ितों ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की। सेल ने तुरंत 29 हजार रुपये होल्ड करा दिए। साइबर सेल की रिपोर्ट पर इज्जतनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कैसे करें खुद का बचाव

- किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें।

- ऑनलाइन नौकरी का सत्यापन जरूर करें।

- पैसे दोगुना करने के लालच में बिलकुल न फंसें।

- निवेश सिर्फ उन्हीं में करें जिस कंपनी को जानते हो।

- ठगी होने के बाद फौरन सूचना 1930 पर साइबर पुलिस को दें।

- अनजान नंबरों से आने वाले कॉल या मेसेज पर भरोसा न करें।

- निजी जानकारी न दें बैंक डिटेल, आधार नंबर या कोई और पर्सनल डेटा शेयर न करें।

- दबाव में न आएं कॉलर धमकी दे तो परेशान न हों। ठग डर का ही फायदा उठाते हैं।

ये भी पढ़ें  - Bareilly: छपरा-कासगंज साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे