बरेली: खेत में बिजली के टूटे पड़े तार को हटाते वक्त शख्स को लगा करंट, मौके पर मौत

बरेली: खेत में बिजली के टूटे पड़े तार को हटाते वक्त शख्स को लगा करंट, मौके पर मौत

बरेली/मीरगंज, अमृत विचार। खेत पर शौच करने जाते वक्त रास्ते के खेत में टूटे पड़े तार को हटाते वक्त एक शख्स को करंट लग गया और कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शख्स की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के …

बरेली/मीरगंज, अमृत विचार। खेत पर शौच करने जाते वक्त रास्ते के खेत में टूटे पड़े तार को हटाते वक्त एक शख्स को करंट लग गया और कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शख्स की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के पुत्र की ओर से गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दे दी गई है।

बता दें घटना सोमवार सुबह पौने आठ बजे की है। गांव जाम निवासी ओमकार यादव सुबह के पौने आठ बजे के करीब अपने खेत पर शौच करने हेतु जा रहे थे। तभी रास्ते में टूटे पड़े तार को किसी के कहने पर हटाने लगे जिससे अचानक उनके करंट लग गया और बुरी तरह से झुलस कर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के पुत्र सोनू का आरोप है कि उसके पिता ओमकार सिंह यादव सुबह के समय अपने खेत पर जा रहे थे तभी रास्ते में एक बिजली का तार पड़ा हुआ था। जिसके पास अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहे तीन ग्रामीणों ने उसके पिता ओमकार यादव को रोक कर कहा कि हमने लाइन कटवा दी है और टूटे पड़े तार हटा कर दूसरे स्थान पर रख दो। जिस पर उन्होंने तार को उठाकर दूसरी जगह रखना चाहा तो इसी दौरान उनके करंट लग गया और वह झुलसने लगे।

वहीं उसका यह भी आरोप है कि ट्रैक्टर चालक दिनेश व उसके दोनों भाई उसके पिता को करंट से झुलसते देख वहां से भाग गए। वहीं चिंगारी उठते देख आस पास के खेतों पर काम कर रहे लोगों ने उसे सूचना दी। जब वह मौके पर पहुंचा तो वह बुरी तरह से झुलसे हुए जमीन पर पड़े मिले। मृतक के पुत्र ने बताया कि विपक्षी लोगों ने पुरानी रंजिश मानते हुए उसके पिता से तार हटाने को कहा था। जब तार छुआ तो मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से वह अपने पिता को लेकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस भी सूचना करने पर अस्पताल पहुंच गई और पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। थाना पुलिस को गांव के ही तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। बता दें मृतक अपने पीछे दो लड़के और तीन लड़कियां छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: सिद्धू मूसेवाला को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए लंगर का आयोजन

 

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा