बरेली: प्रदूषण फैलाने वाले 12 से ज्यादा उद्योगों से वसूला जुर्माना

अमृत विचार, बरेली। फैक्ट्री, कंपनी और उद्योगों में होने वाले प्रदूषण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि इस दिशा में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 12 से ज्यादा विभिन्न उद्योग को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूला गया। विभागीय जानकारी के मुताबिक अब कोई उद्योग प्रदूषण नियंत्रण …
अमृत विचार, बरेली। फैक्ट्री, कंपनी और उद्योगों में होने वाले प्रदूषण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि इस दिशा में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 12 से ज्यादा विभिन्न उद्योग को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूला गया। विभागीय जानकारी के मुताबिक अब कोई उद्योग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में दोषी पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
एनजीटी ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) को आदेश दिए हैं कि प्रदूषण करने वाले उद्योगों पर जुर्माना किया जाए। जिसके बाद सीपीसीबी यह आदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लागू करने के लिए कहा है। दरअसल अभी तक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग को बोर्ड बंद (सील) करता था और उद्योग के खिलाफ पर्यावरण कोर्ट में मामला दाखिल करता था। पर्यावरण कोर्ट तय करती थी कि उद्योग पर सजा के तौर पर क्या किया जाए। अब उद्योग सील करने और पर्यावरण कोर्ट में मामला दाखिल के साथ बोर्ड मोटा जुर्माना भी करेगा।
प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के लिए जुर्माना तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है। रेड, आरेंज व ग्रीन कैटेगरी में दोषी पाए जाने वाले उद्योगों पर अलग-अलग जुर्माना होगा। यह जुर्माना प्रदूषण करने वाले उद्योग पर हर दिन के हिसाब से किया जाएगा। जितने दिन से उद्योग प्रदूषण फैला रहा है, उन सभी दिनों को जोड़कर जुर्माना लिया जाएगा। क्षेत्रीय अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक 12 से ज्यादा उद्योगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया है और अभी भी कई उद्योगों में प्रदूषण जांच की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। उसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन, मुस्लिम समुदाय ने की बर्खास्त करने और कार्रवाई की मांग