बरेली: बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन, मुस्लिम समुदाय ने की बर्खास्त करने और कार्रवाई की मांग

बरेली: बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन, मुस्लिम समुदाय ने की बर्खास्त करने और कार्रवाई की मांग

बरेली, अमृत विचार। बरेली के सैलानी में इकट्ठा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से बर्खास्त करने और गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। दरअसल, बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर एक निजी टीवी चैनल के लाइव डिबेट …

बरेली, अमृत विचार। बरेली के सैलानी में इकट्ठा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से बर्खास्त करने और गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। दरअसल, बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर एक निजी टीवी चैनल के लाइव डिबेट में हजरत मोहम्मद के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

इसको लेकर गुरुवार को इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपत्ति जताई थी, साथ ही बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं आज सैकड़ों की संख्या में सैलानी पर जमा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

प्रदर्शकारियों का आरोप है कि 28 मई को एक नेशनल निजी चैनल पर चल रहे लाइव डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने देश में सांप्रदायिक दंगा फैलाने और मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए पैगंबर हजरत मोहम्मद और हजरत आयशा का अपमान किया है।

इतना ही नहीं धर्म विशेष को अपशब्द कहने और गाली देने का भी आरोप लगाया है। दरगाह-ए-आला हजरत की जमात रजा-ए-मुस्तफा के मीडिया प्रभारी समरान खान ने बताया कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी से उनके समुदाय की आस्था को ठेस पहुंची है, उनके खिलाफ मांग के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सरकार की इन्हीं वजहों से उनके समुदाय की आस्था के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

इसे भी पढ़ें- बरेली: संतोष गंगवार, धर्मेंद्र कश्यप ने गिनाए अपने-अपने लोकसभा में जनहित में कराए गए कार्य