शाहजहांपुर में बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान, 450 नोटिस जारी

शाहजहांपुर, अमृत विचार: नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र के निर्देश पर गुरुवार को मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विपिन दिलीप सिंह के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने भवन व जलकर जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
बड़े बकायेदारों को अपना हाउस व वाटर टैक्स जमा करने के निर्देश दिए गए, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित सम्पति को सील किए जाने की चेतावनी दी गई।बकाएदारों से वित्तीय वर्ष 2024-25 में मार्च माह के अंत तक कर जमा करने की अपील की गई और बकाया कर पर लगने वाले अतिरिक्त 12 प्रतिशत ब्याज से बचने की भी की अपील की गई।
बड़े व छोटे बकाएदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों को सील किया गया व हिदायत दी गयी कि अपना भवन व वाटर टैक्स नगर निगम में आकर जमा करें, जिसके बाद ही उनकी दुकानों को खुलवाया जाएगा।
कुछ सम्पत्ति स्वामियों को प्रतिष्ठानों की सील की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल नगर निगम में पहुंचकर अपने सम्पत्ति से सम्बंधित बकाया हाउस व वाटर टैक्स जमा कराया गया, जिसके तुरंत बाद नगर निगम टीम द्वारा उनके प्रतिष्ठानों को खुलवा दिया गया।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि महानगर में नगर निगम के हाउस व वाटर टैक्स से सम्बंधित 450 बकाया कर दाताओं को नोटिस जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लगभग 19 लाख रुपये की धनराशि जमा की गई है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: शराब के नशे में बेटे ने पिता को दिया धक्का, नाले में 10 मिनट पड़ा रहा, फिर मौत