बरेली: रात को राहत, दिन में तपिश

अमृत विचार, बरेली। पहाड़ पर बारिश होने के कारण रात को तो शहर का तापमान ठीक हो जाता है, लेकिन दिन में तेज धूप लोगों को परेशान किए हुए हैं। लोग चिलचिलाती धूप और पसीने से आजिज आ गए हैं। मौसम वैज्ञानी अभी बारिश होने की संभावना से इंकार कर रहे हैं। सोमवार को जिले …
अमृत विचार, बरेली। पहाड़ पर बारिश होने के कारण रात को तो शहर का तापमान ठीक हो जाता है, लेकिन दिन में तेज धूप लोगों को परेशान किए हुए हैं। लोग चिलचिलाती धूप और पसीने से आजिज आ गए हैं। मौसम वैज्ञानी अभी बारिश होने की संभावना से इंकार कर रहे हैं। सोमवार को जिले का तपमान 37.5 अधिकतम तथा 27.2 न्यूनतम रहा।
रविवार की तुलना में अधिकतम एक डिग्री बढ़ा हुआ था जबकि न्यूनतम न बढ़ा और न घटा। सोमवार को उत्तर-पूर्व दिशा से आठ किलोमीटर की रफ्तार से चली गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया। गत दिनों की भांति मौसम में आद्रता बढ़कर 53 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक आरके सिंह ने बताया कि आद्रता बढने के कारण रात को मौसम कुछ ठंडा हो जाता है। अगले तीन से चार रोज तक मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना कम है।
ये भी पढ़ें- बरेली: किला में बिजली विभाग ने की मॉर्निंग रेड, 21 जगह पकड़ी गई बिजली चोरी