भक्तों से बाजार मालामाल, नवरात्र में सामानों की कीमतों में उछाल

भक्तों से बाजार मालामाल, नवरात्र में सामानों की कीमतों में उछाल

लखनऊ, अमृत विचार: नवरात्र 30 मार्च रविवार से शुरू हो रहे हैं। इसी के साथ बाजारों में रौनक बढ़ना शुरू हो गई है। मंदिरों में साफ-सफाई, रंगाई पुताई और प्रतिमाओं की साज-सज्जा का काम पूरा होने की ओर है। मंदिर परिसर के बाहर पूजन सामग्री, फूल और नारियल आदि की दुकानें लग गई हैं। यही नहीं नवरात्र को लेकर कपड़ा, साड़ी, चिकन, रेडीमेड, सर्राफा समेत सभी तरह के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ है। अमीनाबाद, गणेशगंज, श्रीराम रोड, चौक, इंदिरानगर, भूतनाथ, आलमबाग, कृष्णानगर, अलीगंज, पुरनिया, गोमतीनगर, पत्रकारपुरम आदि तमाम बाजारों में शुरू होने वाले नवरात्र पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री की दुकानों पर भक्तों की कतार

नवरात्र पर्व को लेकर शहर के सभी प्रमुख बाजारों और मंदिरों के बाहर फल-फूल, नारियल, चुनरी और पूजन सामग्री की दुकानें लग गई हैं। नवरात्र को लेकर भक्तों ने माता के वस्त्र, आसन समेत पाठ के लिए किताबों, कैलेंडर और मूर्तियों की खरीदारी भी कर ली है। पूजन सामग्री की दुकानों पर भीड़ दिखी। पूजन की दुकानों पर लोग माता की मूर्तियां को पसंद करते देखे गए। मिट्टी से लेकर पत्थर की बनी मूर्तियों और कलश की स्थापना के लिए भक्तों ने तैयारियां कर ली हैं।

शोरूम में भी खरीदारों का तांता

अमीनाबाद, हजरतगंज, आलमबाग, भूतनाथ मार्केट, गोमतीनगर आदि क्षेत्रों के बड़े शोरूम में खरीदार नजर आए। नवरात्र के शुरुआत में बाजारों में रौनक दिखना शुरू हो गई है। ईद का त्योहार भी है। ऐसे में कपड़ों की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ है।

फूल के दाम उछले, जटा वाले नारियल में भी तेजी

पूजन में इस्तेमाल होने वाला गेंदे के फूल की कीमतों में उछाल आना शुरू हो गया है। 40 रुपये किलो बिकने वाला गेंदे का फूल 60 रुपये किलो के ऊपर निकल गया है। फूल का कारोबार करने वाले थोक व्यवसायी मो. जीशान खान बताते हैं कि फूल अब कुछ दिन महंगा रहेगा। वहीं 50 से 60 रुपये किलो वाला गुलाब का फूल अब 80 से 100 रुपये तक पहुंच गया है। कमल का फूल प्रति पीस 20 से 25 रुपया है। वहीं 30 रुपये में बिकने वाला जटा वाला नारियल 50 रुपये प्रति पीस बिक रहा है।

ड्राई फ्रूट में तेजी

ड्राई फ्रूट पहले (रुपये प्रति किग्रा) आज (रुपये प्रति किग्रा)
काजू साबुत 750 से 800 900 से 1,000
काजू दो पीस 650 से 700 880 से 900
बादाम 700 से 750 850 से 950
किसमिस 300 से 350 450 से 500
छुहारा 200 से 250 350 से 375
चिरौंजी 1,500 से 1,800 2,000 से 2,500
इलायची 2,200 से 2,500 3,000 से 4,000
गोला 200 से 225 225 से 250
मखाना 1,200 से 1,250 1,500 से 1,600

फलों के दाम

फल पहले (रुपये प्रति किग्रा) आज (रुपये प्रति किग्रा)
अंगूर 100 से 120 125 से 140
संतरा 90 से 100 125 से 150
सेब 200 से 220 225 से 250
कपूर 500 से 550 650 से 680
सिंघाड़ा आटा कूटू 150 से 160 200 से 220
केला 60 रुपये 80 रुपया दर्जन

यह भी पढ़ेः यूपी के इन जिलों में छाया पानी संकट, लाखों लोग हो रहे प्रभावित, विभाग ने काटा कनेक्शन, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

बड़ी राहत: गृह मंत्रालय ने एफसीआरए पंजीकृत एनजीओ की वैधता 30 जून तक बढ़ाई 
कानपुर देहात में हादसे में घायल चौथे युवक ने भी तोड़ा दम, डंपर ही टक्कर से मां-बेटी व भतीजे की हुई थी मौत
अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारियों व दो शिक्षकों को मिला राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का लाभ 
Barabanki News : वायरल वीडियो झूठा, साइबर क्राइम में मामला दर्ज
म्यांमार में भूकंप से अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा 
गम, गुस्सा और आक्रोश, आराेपी को जेल भेजने व DM को बुलाने की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, कानपुर देहात में किशोरी की हत्या का मामला...