पीलीभीत में जाम की समस्या से मिलेगा निजात, हाईवे पर बनेगा नया रोडवेज बस स्टैंड

पीलीभीत, अमृत विचार: शहर में आबादी के नजदीक रोडवेज होने से आ रही जाम की दिक्कत जल्द दूर होगी। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के प्रयासों के बाद अब टनकपुर हाईवे के किनारे दियूनी केसरपुर में परिवहन निगम का नया बस स्टैंड बन सकेगा। शासन स्तर से भूमि प्रस्तावित करते हुए इसके निशुल्क हस्तांतरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
शहर के एकता सरोवर पार्क के समीप लंबे अरसे से रोडवेज बस स्टैंड से 120 बसों का संचालन किया जा रहा है। 30 से अधिक बसें दिल्ली रूट पर संचालित की जा रही है। महज एक एकड़ जमीन पर बने इस बस स्टैंड में ही वर्कशॉप का संचालन होने से ठीक ढंग से संचालन नहीं हो पा रहा और जाम की दिक्कत थी। विभागीय कामकाज प्रभावित होने के साथ यात्रियों को भी दिक्कत हो रही है।
इन्हीं असुविधाओं के चलते ही अधिकांश यात्री बस स्टैंड पर न पहुंचकर नौगवा पकड़िया चौराहे पर आकर बसों में सवार होते हैं। नए रोडवेज बस स्टैंड के लिए जमीन ढूंढने की भी कवायद चल रही थी। पूर्व में पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर रोडवेज बस स्टैंड के लिए ग्राम समाज की जमीन चिह्नित की गई थी, मगर वहां भी बात नहीं बन सकी। इस पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने राज्यपाल को मुलाकात कर पत्र दिया था।
जिसमें जनहित में निःशुल्क जमीन मुहैया कराने का आग्रह किया था। इसका राज्यपाल ने संज्ञान लिया और शासन स्तर से कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शासन ने इस मामले में टनकपुर हाईवे के किनारे सदर तहसील के गांव दियूनी केसरपुर में 1.317 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित की है। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को उक्त भूमि के निशुल्क हस्तांतरण के संबंध आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
रोडवेज बस स्टैंड के लिए राज्यपाल को बीते दिनों मुलाकात कर निशुल्क जमीन मुहैया कराने का आग्रह किया गया था। इसे लेकर जमीन चिन्हित की गई है। इसके बनने के बाद लोगों को राहत और जाम की दिक्कत से भी निजात मिलेगी- संजय सिंह गंगवार, राज्यमंत्री
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: विभागीय खातों में लैप्स होने की संभावना, 2.45 अरब रुपये का बजट पड़ा है बकाया