मुरादाबाद : शुभ योग में होगी नवरात्रि की शुरुआत, हाथी पर सवार होकर आएंगी मां जगदम्बा

इस बार चैत्र नवरात्रि का आरंभ सर्वार्थ सिद्धि योग में हो रहा है, जो इसे अत्यंत शुभ बनाता है, इस दिन इंद्र योग भी बन रहा है, जिससे बढ़ जाता है पूजा-पाठ का महत्व

मुरादाबाद : शुभ योग में होगी नवरात्रि की शुरुआत, हाथी पर सवार होकर आएंगी मां जगदम्बा

मुरादाबाद,अमृत विचार। इस बार चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च से सर्वार्थ सिद्धि योग में हो रहा है, जो अत्यंत शुभ है। इस दिन इंद्र योग भी बन रहा है, जिससे पूजा-पाठ का महत्व और बढ़ जाता है। इन विशेष योग में की गई साधना और उपासना का कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है। ग्रहों के राजा सूर्य नये वर्ष के राजा और मंत्री बनेगें जिससे राष्ट्र समृद्ध और संपन्न होगा।

ज्योतिषाचार्य पंडित केदार मुरारी का कहना है कि हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस साल चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च से हो रहा है। माता रानी का आगमन हाथी पर होगा, जो देश की ख़ुशहाली के लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस दिन से संवत 2082 का प्रारम्भ होगा जिसका नाम सिद्धार्थ होगा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन से ही हिन्दू नव वर्ष प्रारंभ होता है और शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि आरंभ हो जाती है। नवमी तिथि को समापन होता है।

9 दिनों तक चलने वाली इस नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इसके साथ ही पहले दिन घर में घट स्थापना की जाती है। साधक पूरे नौ दिनों तक व्रत रखकर मां की आराधना करते हैं। इसके साथ ही अष्टमी और नवमी तिथि को मां दुर्गा के स्वरूप मानकर छोटी कन्याओं की पूजा करने के साथ भोजन कराते हैं। इस साथ चैत्र नवरात्रि 9 दिन न पड़कर 8 दिनों की पड़ने वाली है।

चैत्र नवरात्र में कलश स्थापना के लिए विशेष मुहूर्त

  • पहला मुहूर्त : 30 मार्च सुबह 6:13 बजे से सुबह 11:35 बजे तक है।
  • दूसरा अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12:01 बजे से 2:50 बजे तक रहेगा।

आठ दिन ही रखे जाएंगे व्रत
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को है। इस वजह से नवरात्रि रविवार को शुरू होगी। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। लेकिन, द्वितीया और तृतीया तिथि 31 मार्च को एक ही दिन लग रही है, इसलिए तृतीया तिथि का क्षय हो रहा है। इस कारण चैत्र नवरात्रि पर 8 दिन ही व्रत रखा जाएगा।

किन शुभ योग में शुरू होगी नवरात्रि
नवरात्रि की शुरुआत कई शुभ योग के साथ हो रही है। इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग, ऐंद्र योग, बुधादित्य योग, शुक्रादित्य योग और लक्ष्मीनारायण योग बन रहे हैं। ये लाभदायक और उन्नतिकारक योग हैं। मां दुर्गा की भक्तिभाव से पूजा करके आप इन योग में अपने जीवन को सुखी और समृद्ध बना सकते हैं।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जुमे की नमाज, मुल्क की तरक्की के लिए मांगी दुआ...पुलिस-प्रशासन रहा अलर्ट

ताजा समाचार

बरेली: CISCE ने 10-12वीं के रिजल्ट किए घोषित, रिद्धिशा और इप्शिता ने किया टॉप
Kanpur: स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार की नहीं सौंपी रिपोर्ट, शासन की बैठक में नगर निगम के आईटी स्पेशलिस्ट भी नहीं दे पाए जवाब
मुंबई का विजय यात्रा पर रोक लगाने को तैयार राजस्थान रॉयल्स, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा मैच
लखनऊः पति ने डाक से भेजा तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस
हज आजमीन का पहला जत्था रवाना: रिश्तेदार, बिरादरी व पड़ोसी से अपने गलती की माफी मांगने मदीना पहुंच रहे आजमीन
Colombia helicopter crash: कोलंबिया में नौसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटना, सभी सवार सैनिकों की हुई मौत