बदायूं: मंदिर के पास शराब की दुकान बंद करने के आदेश, आबकारी विभाग ने हटवाया बैनर

बदायूं, अमृत विचार: शहर की पुरानी चुंगी स्थित श्री दुर्गा देवी मंदिर के पास देशी शराब की दुकान खोलने के लिए टांगे गए बैनर का मंदिर प्रबंध समिति और मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया था। सदर विधायक और डीएम से शिकायत की थी। शुक्रवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना करके जांच की। मंदिर प्रबंधन के अनुसार अब वहां शराब की दुकान नहीं खुलेगी।
मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप और सचिन अधिवक्ता पुनीत कुमार कश्यप ने बताया कि समिति और मोहल्ले के लोगों ने मंगलवार को ज्ञापन दिया था। जिला आबकारी अधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की। अध्यक्ष के अनुसार उन्होंने बताया है कि अब मंदिर के पास शराब की दुकान नहीं खुलेगी। उन्होंने बैनर हटाने का निर्देश दिया। जांच के दौरान अध्यक्ष, सचिव के साथ रामू कश्यप, तेजपाल कश्यप, मैकू लाल कश्यप, वैभव पाराशर आदि उपस्थित रहे।
एक के साथ दूसरी फ्री, शराब की दुकानों पर लगी भीड़
शराब की दुकानों की नई लॉटरी निकाली जा चुकी है। जिसके चलते नए वित्तीय वर्ष से नए दुकानदार होंगे। पुराने लोगों ने शराब खंपानी शुरू कर दी है। शहर की दुकानों पर शराब पर स्कीम शुरू की गई। जिसमें शराब की एक बोतल के साथ दूसरी, हॉफ के साथ एक और हॉफ और एक क्वार्टर के साथ दूसरा क्वार्टर मुफ्त दी गई। शराब पर स्कीम के चलते पूरा दिन दुकानों पर शराब का सेवन करने वालों की खासी भीड़ रही।
ये भी पढ़ें- बदायूं: नशे ने छीन लिया बेटे का सहारा, बेबस पिता ने कहा- पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे