Moradabad : बेटी पर हमले के दौरान गिड़गिड़ाती रही दादी, नहीं आया रहम

Moradabad : बेटी पर हमले के दौरान गिड़गिड़ाती रही दादी, नहीं आया रहम

मुरादाबाद,अमृत विचार। साहिल उर्फ शानू ने अपनी बुआ के मुंह पर हथौड़े से पहला वार किया। वह चीखने लगी तो उसके बाल पकड़ कर उसे घसीटकर कमरे से बाहर ले गया। इसके बाद सिर पर छह और वार किए। इस दौरान बुजुर्ग दादी गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उसे रहम नहीं आया। इसके बाद आरोपी ने एक हमला अपनी दादी के सिर पर किया और इसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी साहिल ने पूछताछ में यह बातें कबूली हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तो फर्श पर दूर तक खून फैला हुआ था। जबकि बुआ के सिर के बाल टूटे मिले। जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। मौके से संघर्ष के निशान भी मिले हैं।

आरोपी साहिल उर्फ शानू ने पुलिस की पूछताछ में कबूला है कि वह पिछले कई दिन से दादी और बुआ से रुपये मांग कर रहा था लेकिन, दोनों उसकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दे रही थीं। इसके बाद उसने सोच लिया था कि अगर रुपये नहीं मिलेंगे तो मां बेटी को ही ठिकाने लगा दूंगा। इसके बाद आरोपी ने पहले से ही हथौड़ा ढूंढ कर रख लिया था।

शुक्रवार सुबह छह बजे सोकर जागा तो उसने देखा कि दादी और बुआ अपने कमरे में मौजूद हैं। उसने दोनों को जगाया और बोला कि अब बताओ रुपये देने हैं या नहीं। मां-बेटी ने रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने हथौड़े से बुआ के मुंह पर हमला किया। जिसमें उसके मुंह से खून बहने लगा। इसके बाद उसे घसीटकर कमरे से बाहर ले आया। इस दौरान बुआ के सिर के बाल भी टूट गए थे। उसके सिर पर हमला शुरू कर दिया। दादी आई तो उसके सिर पर भी एक हमला किया। सरोज शर्मा के मकान के दरवाजे दो रास्तों पर खुलते हैं। आरोपी ने एक दरवाजे को अंदर से बंद किया और दूसरे दरवाजे को बाहर से बंद कर भाग गया।

बहन और बहनोई से बोला, दादी व बुआ को मारकर आया हूं
साहिल शर्मा उर्फ शानू की फुफेरी बहन पूजा की शादी बरेली में हुई है। वह बरेली के बड़ी बमनपुरी में रहती है। शुक्रवार तड़के हत्या करने के बाद साहिल बरेली पहुंचा और उसने पूजा और उसके पति सुबोध को बताया कि वह दादी और बुआ की हत्या करने के बाद आया है। यह शब्द सुनकर वे दोनों सन्न रह गए। सुबोध ने पुलिस को बताया कि उन्हें कुछ देर तो समझ में ही नहीं आया कि क्या किया जाए। बाद में उन्होंने किसी तरह साहिल को मुरादाबाद चलने के लिए मनाया। इसके बाद गाजियाबाद में अपनी ससुराल में कॉल करके पूरी जानकारी दी। इसके बाद ही वह साहिल को मुरादाबाद तक लाने में सफल हो पाए और सिविल लाइंस थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढे़ं : Moradabad Double Murder: दादी और बुआ की बेरहमी से हत्या, युवक ने हथौड़े से कुचल कर मार डाला

ताजा समाचार

लखनऊ : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस से सब्जीमंडी में अभद्रता, एक को शांति भंग में भेजा जेल, कई चिह्नित
Chitrakoot: भाजपा नेता के बेटे से मारपीट का आरोप, थाने में हंगामा, एसआई और एक पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, एएसपी को सौंपी गई जांच
पीलीभीत: दरोगा ने लड़की से कार में की गंदी बात ! प्रेमी के साथ भागी युवती की थी बरामद
फरेब का जाल : पहले युवती से की दोस्ती, फिर शारीरिक शोषण कर छीने दस्तावेज और वेतन
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बिजली आपूर्ति पर सख्त...जर्जर लाइनें और पोल समय से बदलने के निर्देश
शाहजहांपुर: महिला की मौत में क्रास एफआईआर, 60 ग्रामीण और सिपाही आरोपी