एसएसपी ने परेड से जांची पुलिसकर्मियों की शारीरिक दक्षता

नैनीताल, अमृत विचार: एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन नैनीताल में पुलिस कर्मियों की परेड ली। जिससे उनकी शारीरिक दक्षता का आंकलन किया गया। परेड में शस्त्र कवायद की सिखलाई और ड्रिल करवाई गई। पुलिस लाइन परिसर के भवन और कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। प्रतिसार निरीक्षक को साफ सफाई दुरुस्त रखने समेत प्रत्येक पुलिस कर्मी की फिटनेस को पीटी व परेड कराने को निर्देशित किया।
इसके अलावा उन्होंने परिवहन शाखा में उपलब्ध वाहनों में ईंधन, बैटरी, टायर समेत अन्य उपकरणों के अनुरक्षण की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा आदि रहे।