सरकारी आवासों में रह रहे कब्जेदारों को पालिका ने भेजे नोटिस
नैनीताल, अमृत विचार: नैनीताल में कई रिटायर्ड नगर पालिका कर्मचारी सरकारी आवास खाली करने को तैयार नहीं हैं। करीब 75 कर्मचारी अभी भी आवास में रह रहे हैं। जिससे पालिका को 3.5 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।
सेवानिवृत्त होने के बाद भी नगर पालिका के कई कर्मचारी सरकारी आवास खाली करने को तैयार नहीं हैं। शहर में करीब 75 कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने रिटायर होने के कई सालों के बाद भी आवास खाली नहीं किया है। ऐसे में पालिका को करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की चपत लग रही है।
इनमें से करीब 10 कर्मचारियों को पालिका ने नोटिस भेजा है। अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया कि कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अभी तक अपना आवास खाली नहीं किया है। ऐसे में पालिका पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा है। 10 कर्मचारियों को नोटिस भेजकर आवास खाली करने को कहा है। करीब 62 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी इसी तरह का नोटिस भेजा जा रहा है। इन सभी से आवास खाली कराने के बाद उचित किराया वसूला जाएगा।
