डोनाल्ड ट्रंप और कनाडाई PM मार्क कार्नी ने फोन पर की बात, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले-पहली बातचीत 'अत्यंत सार्थक' रही

टोरंटो। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ फोन पर उनकी पहली बातचीत ‘‘अत्यंत सार्थक’’ रही। इस बीच, कार्नी ने वार्ता के बारे में कहा कि ट्रंप निजी और सार्वजनिक रूप से कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करते हैं लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्ते बदल गए हैं। यह बातचीत ऐसे समय में की गई है जब ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार युद्ध की घोषणा की है और कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने के लिए आर्थिक दबाव का इस्तेमाल करने की धमकी दी है जिस पर कनाडा ने नाराजगी जताई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए ‘पोस्ट’ और बाद में की गई सार्वजनिक टिप्पणियों में इसका कोई उल्लेख नहीं किया। ट्रंप ने कहा, ‘‘हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मार्क ने मुझे फोन किया था।... उनके देश में चुनाव होने वाले हैं। देखते हैं कि क्या होता है।’’ इस दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री कार्नी को गवर्नर नहीं कहा जबकि उन्होंने कार्नी के पूर्ववर्ती जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कहकर संबोधित किया था। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपने ‘पोस्ट’ में कहा कि दोनों पक्ष ‘‘कई बातों पर सहमत हैं और कनाडा में आगामी चुनाव के तुरंत बाद राजनीति, व्यवसाय और अन्य सभी कारकों पर चर्चा के लिए मुलाकात की जाएगी जो अमेरिका और कनाडा दोनों के लिए बहुत अच्छा होगा।’’ लेकिन ट्रंप ने साथ ही कहा कि और शुल्क लगाए जाएंगे।
इस बीच, कार्नी ने कहा कि ट्रंप ने यह नहीं कहा कि वह इस्पात, एल्युमीनियम, ऑटो और अन्य उत्पादों पर शुल्क वापस लेंगे। उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि अमेरिका अब एक विश्वसनीय भागीदार नहीं है। अब यह संभव है कि बातचीत करके हम विश्वास बहाल करने में सक्षम रहें लेकिन हम पीछे नहीं हट सकते। कार्नी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने आज अपनी निजी और सार्वजनिक टिप्पणियों में कनाडा की संप्रभुता का सम्मान किया।’’ उन्होंने इस बातचीत को सकारात्मक, सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक बताया। कार्नी ने कहा, ‘‘हम बिल्कुल यही चाहते हैं।’’ कार्नी ने कहा कि वह 28 अप्रैल को कनाडा में होने वाले चुनाव के तुरंत बाद अमेरिका के साथ ‘‘नए आर्थिक और सुरक्षा संबंधों’’ के लिए व्यापक वार्ता शुरू करेंगे।
ये भी पढे़ं : Nepal Protest : काठमांडू के पूर्वी हिस्से से हटा कर्फ्यू, हिंसा में शामिल 105 राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार