शाहजहांपुर: संदिग्ध हालत में महिला की मौत, हत्या का आरोप
शाहजहांपुर, अमृत विचार। अल्हागंज थाना क्षेत्र के गांव ठिंगरी निवासी महिला की शुक्रवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायके वालों ने बेटी की पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं। अल्हागंज थाना क्षेत्र …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। अल्हागंज थाना क्षेत्र के गांव ठिंगरी निवासी महिला की शुक्रवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायके वालों ने बेटी की पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं।
अल्हागंज थाना क्षेत्र के गांव वांक ठिंगरी निवासी गुडियां की शुक्रवार रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। कांट थाना क्षेत्र के गांव रावतपुर निवासी मुन्नी ने बताया उसकी भतीजी की शादी वांक ठिगरी निवासी रजी मोहम्मद से हुई थी। शुक्रवार दोपहर रजी मोहम्मद का भतीजी गुडिया से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्साएं रजी ने गुडिया के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान गुड़िया को गंभीर से रूप घायल हो गई।
मामले की जानकारी गुड़िया के बेटे राहल ने जब फोन पर दी। तभी आनन-फानन में वह परिजनों के साथ भतीजी के घर पहुंची। पहुंचने पर देखा भतीजी का शव जमीन पर पड़ा था। शव को देख वह सभी बिलख पड़े और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुन्नी ने बताया गुड़िया के बेटे साल, राहल, सोएल व एक बेटी हैं। जिनका मां की मौत से रो-रो कर हाल बेहाल हैं।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सिंग्नल लाइट पर कैसे करें निगरानी, होमगार्डों को दी गई जानकारी