रामपुर: कंटेनर व ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में एक की मौत, दुसरा घायल

रामपुर,अमृत विचार। नेशनल हाइवे में ट्रैक्टर-ट्रॉली व कंटेनर की आमने सामने की भिड़ंत में ट्रैक्टर सवार एक युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला चिकित्सालय भिजवाया है। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। खबर लिखे जाने …
रामपुर,अमृत विचार। नेशनल हाइवे में ट्रैक्टर-ट्रॉली व कंटेनर की आमने सामने की भिड़ंत में ट्रैक्टर सवार एक युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला चिकित्सालय भिजवाया है। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक हादसे की रिपेार्ट दर्ज नहीं हुई थी। वहीं हादसे के बाद हाइवे में जाम लगने से हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू करवाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे रामपुर काठगोदाम नेशनल हाइवे में भोट कस्बा में एचपी पेट्रोल पंप के पास ही रांग साइड आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से रामपुर की ओर से आ रहे कंटेनर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों ही वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। वह कई हिस्सों में टूट गया।
हादसे में ट्रैक्टर चालक अजीमनगर थाना क्षेत्र के बहादुरगढ़ गांव निवासी शकील तथा ट्रैक्टर में बैठे बगरौआ गांव निवासी महबूब गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को हाइवे एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया।चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल महबूब (40 वर्ष )को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे में दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें:- काशीपुर: ढाई माह से लापता किशोरी को नहीं खोज सकी पुलिस