रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में कपड़ा बेचने वाले की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मिलक थाना क्षेत्र का मामला, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

मिलक, अमृत विचार। नगर के हाईवे स्थित ग्राम जालिफ नागल भट्टे के समीप एक अधेड़ व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल की पहचान नगर के मोहल्ला रोरा खुर्द एसडीएम कॉलोनी निवासी मनोज अवस्थी के रूप में की। जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के बड़े भाई अरविंद अवस्थी ने बताया कि उनका छोटा भाई रविवार सुबह 10 बजे घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। सूचना मिलने पर वे सोमवार को भाई की खोजबीन करते हुए जालिफ नगला स्थित ईंट भट्टे पर पहुंचे जहां सड़क किनारे घायल अवस्था में छोटा भाई पड़ा था उसकी सांसे चल रही थीं। जिसके बाद वह उसे नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि उसका छोटा भाई बाजारों में फड़ लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता था। पिछले कुछ महीने से वह फड़ नहीं लगा रहा था। मृतक भाई अपने पीछे पत्नी मंजू अवस्थी, बेटा हिमांशु अवस्थी, छोटी पुत्री रिया अवस्थी को छोड़ गया है। भाई की सबसे बड़ी पुत्री खुशबू अवस्थी की शादी हो चुकी है। हलका दरोगा विनोद कुमार चौहान ने बताया कि परिजनों ने मृत्यु का कारण जानने के मकसद से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। जिस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें - शिक्षा के बिना तरक्की हासिल नहीं हो सकती : ब्रिटिश राजनयिक जिनूस शरियाती