बहराइच: जिला कृषि अधिकारी का बीज की दुकानों पर छापा, दुकान का लाइसेंस निलंबित

बहराइच। जिला कृषि अधिकारी ने गुरुवार को नानपारा और सदर तहसील क्षेत्र में संचालित खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी की। अनियमितता के चलते एक दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है जबकि 6 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। धान की नर्सरी के लिए बीज की बोआई शुरू कर दी गई है। …
बहराइच। जिला कृषि अधिकारी ने गुरुवार को नानपारा और सदर तहसील क्षेत्र में संचालित खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी की। अनियमितता के चलते एक दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है जबकि 6 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है।
धान की नर्सरी के लिए बीज की बोआई शुरू कर दी गई है। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने किसानों को बेहतर गुणवत्ता के बीज मिले। इसके लिए गुरुवार को सदर और नानपारा तहसील में संचालित 20 दुकानों पर छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकानों से 25 बीज और खाद के नमूना जांच के लिए भेजा गया है।उन्होंने बताया कि जियाउल बीज भंडार झिंगहाघाट, किसान बीज भंडार, मौर्य बीज भंडार बेगमपुर, मोहित इंटर प्राइसेज, मौर्य बीज भंडार नानपारा और पटेल बीज भंडार नानपारा को नोटिस जारी किया गया है। जबकि कल्लू बागवान बीज भंडार नानपारा का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इसी तरह दुकानों पर छापेमारी की जाएगी। ऐसे में दुकानदार किसानों को बेहतर और प्रमाणित बीज उपलब्ध कराएं। नहीं तो मुकदमा दर्ज की कार्यवाई की जाएगी।
पढ़ें-अयोध्या: जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण