त्रिपुरा में बीजेपी में दरार बढ़ी, देव वर्मा से नहीं हो पा रहा है सम्पर्क

त्रिपुरा में बीजेपी में दरार बढ़ी, देव वर्मा से नहीं हो पा रहा है सम्पर्क

अगरतला।  त्रिपुरा में आश्चर्यपूर्ण तरीके मुख्यमंत्री को बदले जाने की घटना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनेक नेता और विधायक असंतुष्ट हो गये हैं। इनमें से कुछ नेताओं ने दावा किया है कि माणिक साहा को  विप्लव कुमार देव की जगह राज्य का मुख्यमंत्री नामित करने से पहले पार्टी के भीतर कोई विचार-विमर्श नहीं …

अगरतला।  त्रिपुरा में आश्चर्यपूर्ण तरीके मुख्यमंत्री को बदले जाने की घटना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनेक नेता और विधायक असंतुष्ट हो गये हैं। इनमें से कुछ नेताओं ने दावा किया है कि माणिक साहा को  विप्लव कुमार देव की जगह राज्य का मुख्यमंत्री नामित करने से पहले पार्टी के भीतर कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ था। राजभवन के सूत्रों ने आज सुबह कहा कि भाजपा ने अभी तक उन मंत्रियों की सूची नहीं सौंपी है, जिन्हें  साहा के साथ शपथ दिलायी जानी है।

देव के मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री रहे एवं भाजपा के दिग्गज नेता जिष्णु देव वर्मा साहा के विधायक दल के नेता बनने के बाद से किसी के सम्पर्क में नहीं हैं। पार्टी नेताओं के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों के कई कोशिशों के बावजूद  देव वर्मा से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद सोनकर के नेतृत्व में नेताओं का एक समूह कथित तौर पर शनिवार-रविवार की आधी रात के आसपास देव वर्मा के घर पहुंचा था, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

बाद में उनसे संपर्क के लिए पुलिस बुलायी, लेकिन यह कोशिश भी असफल रही। सोनकर और साहा सहित भाजपा नेताओं ने रविवार को देव वर्मा से मिलने के लिए तीन बार प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें- जयपुर: सिरोही जिले में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत


ताजा समाचार

बाराबंकी: फार्महाउस लूटकांड का मास्टरमाइंड साथी समेत दो गिरफ्तार 
अंडरग्राउंड स्टेशन को कूल रखेंगी एन्सलेरी बिल्डिंग, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड स्टेशनों के साथ बने भवन का निर्माण पूरा
Kanpur: पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर अपराधी गया जेल, फरार साथी की तलाश जारी
बलरामपुर: दूरियां बढ़ने से नाराज भांजे ने गला घोंटकर की थी मामी की हत्या   
Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश