विश्व जल दिवस आज: PM मोदी ने कहा- जल संरक्षण भावी पीढ़ियों के लिए जरूरी

नई दिल्ली, 22 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा देने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पानी सभ्यताओं की जीवनरेखा रहा है और इसलिए इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना अधिक महत्वपूर्ण है।’’ ताजा पानी के महत्व को उजागर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रति वर्ष विश्व जल दिवस मनाता है।
हिमाचल के सीएम सुक्खू ने दी ‘विश्व जल दिवस' की बधाई
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को 'विश्व जल दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री सुक्खू ने कहा, “आइए, इस अवसर पर हम जल के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लें और अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। जल है, तो कल है - इसे बचाएं, संवारें और संजोएं।”