मुरादाबाद : नशे में धुत होकर सीओ के सामने पहुंचा थाना प्रभारी, निलंबित

मुरादाबाद : नशे में धुत होकर सीओ के सामने पहुंचा थाना प्रभारी, निलंबित

मुरादाबाद, अमृत विचार। शराब के नशे में धुत्त होकर सीओ के सामने पहुंचे कांठ के प्रभारी निरीक्षक को एसएसपी हेमंत कुटियाल ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर कांठ पर घोर लापरवाही, कर्तव्य के प्रति स्वेच्छाचारिता एवं अनुशानहीनता प्रदर्शित करने का भी आरोप था। विभागीय जांच में आरोप सही पाए जाने पर उनके …

मुरादाबाद, अमृत विचार। शराब के नशे में धुत्त होकर सीओ के सामने पहुंचे कांठ के प्रभारी निरीक्षक को एसएसपी हेमंत कुटियाल ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर कांठ पर घोर लापरवाही, कर्तव्य के प्रति स्वेच्छाचारिता एवं अनुशानहीनता प्रदर्शित करने का भी आरोप था। विभागीय जांच में आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

कांठ थानाक्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपनी पुत्री के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इस घटना को लेकर गांव गढ़ी में दो पक्षों के बीच मंगलवार की रात विवाद हो गया था। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई थी। इस पर कंट्रोल रूम से इंस्पेक्टर कांठ सुरेश पाल सिंह को फोन मिलाया गया। मगर उनका फोन लगातार व्यस्त जाता रहा। उन्होंने कंट्रोल रूम को वापस कॉल भी नहीं की।

तब मामले की सूचना क्षेत्राधिकारी सलोनी अग्रवाल को दी गई। सीओ के आने की सूचना रात्रि अधिकारी ने इंस्पेक्टर सुरेशपाल सिंह सिंह को बताया तो वह भड़क गए और फोन उठाने को लेकर अभद्रता करने लगे। इस बीच सीओ भी थाने पहुंच गईं। उनके बुलाने के बावजूद करीब एक घंटे बाद इंस्पेक्टर उनके सामने पहुंचे। इस दौरान वह शराब के नशे में धुत्त थे। उनकी आवाज और कदम बहक रहे थे। यह देख सीओ ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। साथ ही पूरे मामले की जानकारी एसएसपी हेमंत कुटियाल को भी दी।

एसएसपी ने सीओ से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। जांच में पता चला कि इंस्पेक्टर सुरेश पाल सिंह का व्यवहार अपने अधीनस्थों के साथ उचित नहीं है। उनका फोन अधिकांश व्यस्त रहता है। अधिकारियों का फोन भी रिसीव नहीं करते। कॉल बैक भी नहीं करते हैं। बुधवार को सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने कांठ थाना प्रभारी सुरेश पाल सिंह को निलंबित कर दिया। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि अनुचित आचरण और अनुशासनहीनता के आरोप में थाना प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अब प्रत्येक शिकायतकर्ता को थाने से दिया जाएगा टोकन