सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी पर भाई हर्षवर्धन ने की अपील, कहा- उन्हें थोड़ी प्राइवेसी दें

मुंबई। सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर और पापा अनिल कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनम की प्रेग्नेंसी के बारे में बात की। हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे लगता है कि ये खुशी की बात है कि हर कोई मेरी बहन के बारे में जानना चाहता है, क्योंकि वो एक बड़ी …
मुंबई। सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर और पापा अनिल कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनम की प्रेग्नेंसी के बारे में बात की। हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे लगता है कि ये खुशी की बात है कि हर कोई मेरी बहन के बारे में जानना चाहता है, क्योंकि वो एक बड़ी पर्सनालिटी हैं। ये खुशी हर कोई साझा करना चाहता है। लेकिन उन्हें थोड़ी स्पेस मिलनी चाहिए।
हर्षवर्धन ने आगे कहा कि साथ में ये भी जरूरी है कि हम उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखें, क्योंकि मुझे लगता है कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं और वो साथ मिलकर कुछ क्रिएट कर रहे हैं तो उससे भी आप बहुत प्यार करेंगे।
उन्होंने कही कि ये एक पवित्र चीज है और काफी पर्सनल चीज है। इसमें किसी को कुछ प्रूव करने की जरूरत नहीं है। ये दुनिया के लिए नहीं है। ये आप के लिए है। इसलिए ये जरूरी है कि ऐसे में हम उन्हें थोड़ी स्पेस जरूर दें।