मुरादाबाद : जिला अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क पर न कर्मचारी और न सैनिटाइजर का प्रबंध, बेपरवाह स्वास्थ्य विभाग

मुरादाबाद,अमृत विचार। दूसरों को कोविड नियमों का पाठ पढ़ाने वाला सेहत महकमा इसके प्रति खुद बेपरवाह है। जिला अस्पताल में कोविड नियमों के प्रति संजीदगी नहीं है। मंगलवार को फिजिशियन कक्ष में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क पर न तो कोई कर्मचारी ड्यूटी पर मिला और कुर्सी खाली थी। हेल्प डेस्क पर कोरोना से बचाव के …
मुरादाबाद,अमृत विचार। दूसरों को कोविड नियमों का पाठ पढ़ाने वाला सेहत महकमा इसके प्रति खुद बेपरवाह है। जिला अस्पताल में कोविड नियमों के प्रति संजीदगी नहीं है। मंगलवार को फिजिशियन कक्ष में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क पर न तो कोई कर्मचारी ड्यूटी पर मिला और कुर्सी खाली थी। हेल्प डेस्क पर कोरोना से बचाव के लिए न तो सैनिटाइजर रखा था और न माइक से नियम पालन की घोषणा की जा रही थी।
ऐसी लापरवाही तब है जब एक दिन पहले सोमवार को राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम खुद जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे और पंजीकरण काउंटर पर कर्मचारी के न होने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने प्रमुख अधीक्षक और चिकित्सा अधीक्षक को व्यवस्था में सुधार करने की हिदायत दी थी। लेकिन ओपीडी में फिर भी ड्यूटी के प्रति गंभीरता नहीं दिख रही है। दवा वितरण काउंटर पर मरीजों के बीच दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी नियम का पालन भी नदारद था।
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार का कहना है कि गंभीरता से ड्यूटी करने की हिदायत दी गई है। सोमवार को जो कर्मचारी सांसद के पहुंचने पर कुर्सी पर नहीं मिला था, उसे फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार की हिदायत दी थी। यदि और कोई भी लापरवाही करेगा तो उससे स्पष्टीकरण लेंगे। कोविड हेल्प डेस्क के कर्मचारी से पूछताछ करेंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : राज्यसभा सांसद ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी