छात्रों में राष्ट्रप्रेम व शिक्षको में दायित्व निर्वहन की भावना शैक्षिक महासंघ की पहचान : मुकुट बिहारी

जरवल रोड/(बहराइच)। प्रदेश सरकार के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग की जो भी उपलब्धियां हैं, उसके असल हकदार विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षक हैं। कक्षा में अपना शत प्रतिशत देकर शिक्षक प्रदेश व देश की तस्वीर बदल सकते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि शिक्षक विद्यालय की चौखट में …
जरवल रोड/(बहराइच)। प्रदेश सरकार के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग की जो भी उपलब्धियां हैं, उसके असल हकदार विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षक हैं। कक्षा में अपना शत प्रतिशत देकर शिक्षक प्रदेश व देश की तस्वीर बदल सकते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि शिक्षक विद्यालय की चौखट में प्रवेश करने वाले हर बच्चे को अपना मानकर उन्हें संस्कारपूर्ण शिक्षा प्रदान करें, और शिक्षको का हित ध्यान में रखते हुए कैशलेस इलाज की उनकी मांग को 100 दिन के एजेंडे में शामिल कर मंजूरी दे दी है। उक्त बाते पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सोमवार को जनपद बहराइच अंतर्गत बीआरसी जरवल रोड में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि कही।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जरवल इकाई का ब्लॉक स्तरीय निर्वाचन ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में सोमवार हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व गौरव वर्मा संयुक्त रूप से मौजूद रहे। अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। चुनाव परिणाम में विभिन्न पदों पर निर्वाचित हुए पदाधिकारियो को पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पद व दायित्व की शपथ दिलाई।
बीआरसी जरवल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जरवल ब्लॉक इकाई के निर्वाचन में ब्लॉक अध्यक्ष पद पर अखण्ड प्रताप सिंह ने तथा महामंत्री पद पर नीरज सिंह द्वारा नामांकन हेतु पर्चा दाखिल किया गया। नामांकन पत्र की जांच में उनका पर्चा वैध पाया गया तथा उक्त दोनो पदो पर किसी अन्य के द्वारा नामांकन प्राप्त न होने की स्थिति में दोनो के निर्विरोध निर्वाचित की घोषणा की गई।
जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि जरवल इकाई के निर्वाचन में सेवानिवृत्त शिक्षक अनवार खां ब्लॉक संरक्षक पद पर, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नरोत्तम सेंगर, ब्लॉक संगठन मंत्री पद पर लोकेश श्रीवास्तव, ब्लॉक कोषाध्यक्ष पद पर गौरव मिश्र, संयुक्त महामंत्री पद पर अमित बैसला, ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर रविन्द्र बाजपेयी, राहुल श्रीवास्तव, विनोद पांडेय, अतीत अवस्थी, ब्लॉक उपाध्यक्ष (महिला) पद पर संध्या पांडेय, वसुंधरा अवस्थी, ब्लॉक संयुक्त मंत्री पद पर दीपक कुमार, शाकिब रिज़वी, ब्लॉक संयुक्त (महिला) मंत्री पद पर, नेहा वर्मा व अनामिका यादव, ब्लॉक मंत्री पद पर महेंद्र सिंह, उदय विक्रम, विजय आनंद, ब्लॉक मंत्री (महिला) पद पर प्रज्ञा वर्मा, सुकृति पाठक, कुमकुम कुमारी सिंह, मीडिया प्रभारी पद पर निहाल सिंह, ब्लॉक कार्यालय प्रभारी पद पर रजत पाठक निर्वाचित हुए हैं।
चुनाव पर्यवेक्षक सगीर अंसारी तथा निर्वाचन अधिकारी सुरुर अख्तर, सह निर्वाचन अधिकारी रवि मोहन शुक्ल, विपिन सिंह दिलीप कुमार की देखरेख में नियमानुसार निर्वाचन पूर्ण कराया गया। निर्वाचन एवं शैक्षिक गोष्ठी कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी व शिक्षक चन्द्र नारायण बाजपेयी ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक भूपेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, ओमप्रकाश अवस्थी, संजय राव, प्रदीप जायसवाल समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-समानता, स्वाभिमान और सम्मान के लिए ओबीसी भाजपा के संग आएः मुकुट बिहारी