हल्द्वानी में बिजली-पानी का त्राहिमाम, भीषण गर्मी में दोहरी मार झेलने को मजबूर शहरवासी

हल्द्वानी में बिजली-पानी का त्राहिमाम, भीषण गर्मी में दोहरी मार झेलने को मजबूर शहरवासी

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक तो मौसम में गर्मी का मार उस पर बिजली और पानी दोनों गुल। इन दिनों कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में रहने वाले अधिकतर परिवारों का जीना मुहाल हो गया है। जनता की सुध लेने का दंभ भरने वाले शासन और प्रशासन के अधिकारी भी राहत के इंतजाम करने में हमेशा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक तो मौसम में गर्मी का मार उस पर बिजली और पानी दोनों गुल। इन दिनों कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में रहने वाले अधिकतर परिवारों का जीना मुहाल हो गया है। जनता की सुध लेने का दंभ भरने वाले शासन और प्रशासन के अधिकारी भी राहत के इंतजाम करने में हमेशा की तरह फेल नजर आ रहे हैं।

लो-वोल्टेज की समस्या ने जल संस्थान की पेयजल सप्लाई व्यवस्था भी चौपट कर दी है। स्थिति यह हो गई है कि जल संस्थान पेयजल आपूर्ति को लेकर हाथ खड़े करने को मजबूर हो गया है। लो-वोल्टेज के कारण विभाग के कई नलकूप ठप हो गये हैं। नलकूपों की मोटर कार्य नहीं कर पा रही हैं। जिस कारण गुरुवार को रामपुर रोड, मुखानी, इंदिरा नगर और दमुवाढूंगा में पानी का संकट गहराया रहा।

बिजली की आंख-मिचौली से शहर में पेयजल संकट गहराने लगा है। गुरुवार को सुबह से ही लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। दमुवाढूंगा नलकूप की मोटर चालू नहीं हो सकी। जिस वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पायी और लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ा।

उधर, ट्रांसपोर्ट नगर का नलकूप भी चालू नहीं हो सका, इससे देवलचौड़ और रामपुर रोड की कई कॉलोनियों में पानी का संकट बना रहा। उधर, इंदिरा नगर और मुखानी क्षेत्र में भी यही समस्या लोगों को बेहाल करती रही। जल संस्थान से लोगों ने संपर्क किया तो अधिकारी हाथ खड़े करते रहे। उनका कहना है कि बिजली की वोल्टेज इतनी कम है कि मोटर भी चालू नहीं हो पा रही हैं। शाम को रोस्टिंग के कारण नलकूप चालू नहीं हो सके।

बिजली की रोस्टिंग और लो-वोल्टेज की दिक्कत से पानी को लेकर अव्यवस्था हो रही है। दिन में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। – एसके श्रीवास्तव, ईई, जल संस्थान

आरटीओ रोड का नलकूप नहीं हुआ ठीक
आरटीओ रोड क्षेत्र में पानी का संकट अभी भी बना हुआ है। वहां नलकूप ठीक नहीं होने से लोग परेशान हैं। चार दिन से नलकूप की मोटर खराब है। लेकिन, विभाग की सुस्ती के कारण अभी भी उसे ठीक नहीं किया जा सका है। जेई का कहना है कि दो दिन में सप्लाई चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। तब तक वहां टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है।

इन स्थानों पर भेजे टैंकर
बरेली रोड, तल्ली हल्द्वानी, दमुवाढूंगा, नंदपुर, रामपुर रोड, आरटीओ रोड, कालाढूंगी आदि।