गोरखनाथ मंदिर हमला: ATS को मुर्तजा के घर से मिला डोंगल, बार-बार आरोपी बदल रहा अपना बयान

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपित मुर्तजा अपने बयान भी अब लगातार बदल रहा है। यही वजह है कि एटीएस उसे साथ लेकर कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है। इसी बीच मुर्तजा को लेकर इंटरनेट डिवाइस की तलाश में सोमवार की रात एक टीम उसके घर गई थी। डोंगल मिलने के साथ ही अन्य …
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपित मुर्तजा अपने बयान भी अब लगातार बदल रहा है। यही वजह है कि एटीएस उसे साथ लेकर कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है। इसी बीच मुर्तजा को लेकर इंटरनेट डिवाइस की तलाश में सोमवार की रात एक टीम उसके घर गई थी।
डोंगल मिलने के साथ ही अन्य स्थानों की तस्वीर लेकर टीम लौट आई। मंगलवार को भी पूरे दिन मुर्तजा को लेकर एटीएस घूमती रही।
मुर्तजा को कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद एटीएस ने लखनऊ में उससे कई दिनों तक पूछताछ की और 11 अप्रैल को गोरखपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग की। एटीएस के अनुरोध पर पांच दिन की रिमांड और मिली उसके बाद से ही एटीएस गोरखपुर में ही उससे पूछताछ कर रही है।
मुर्तजा ने पूछताछ में जो भी बयान दिए हैं और जहां-जहां जाने की बात कही है, उन सभी जगहों की एटीएस पुष्टि कर रही है। जहां जरूरत पड़ रही है, टीम उसे लेकर जा रही है।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक मुर्तजा अपने बयान से टीम को लगातार गुमराह भी कर रहा है। शुरुआत में उसने घर पर एटीएस के आने की खबर मिलने के बाद नेपाल भागने की बात कही थी। अब उसने अपने चाचा डॉक्टर अब्बासी पर भगाने का आरोप लगाया है।
पढ़ें- आगरा: अवैध कॉलोनी पर चला एडीए का बुलडोजर, बिना नक्शा पास कराए 10 हजार वर्ग मीटर पर हो रहा था निर्माण