UP Board Exam: मंत्री गुलाब देवी ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, डीआईओएस को लगाई फटकार

UP Board Exam: मंत्री गुलाब देवी ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, डीआईओएस को लगाई फटकार

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी शनिवार को बदायूं जिले के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का आभाव देख मंत्री ने डीआईओएस को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने प्रथम पाली में आयोजित हुई हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान, इण्टरमीडिएट व्यवसायिक शिक्षा विषय की परीक्षा के …

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी शनिवार को बदायूं जिले के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का आभाव देख मंत्री ने डीआईओएस को जमकर फटकार लगाई।

मंत्री ने प्रथम पाली में आयोजित हुई हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान, इण्टरमीडिएट व्यवसायिक शिक्षा विषय की परीक्षा के दौरान लाला गनेशी लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरछी, रामवती देवी इंटर कॉलेज फैजगंज वेंहटा, नारायण भट्ट इंटर कॉलेज मुडिया धुरेकी, मदन लाल इंटर कॉलेज विसौली, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बिसौली एवं सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज विसौली बदायूं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुव्यवस्थित व निर्धारित मापदंडों के अनुरूप पायी गई। सभी केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय सभी केन्द्रों के वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील, स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र का रख रखाव भी सही ढंग से पाया गया। वहीं दूसरी ओर निरीक्षण में परीक्षा केन्द्र नारायण भट्ट इंटर कॉलेज मुडिया धुरेकी में मूलभूत सुविधायें नहीं मिली पंखे बंद थे, रोशनी की कमी थी जिसे देख मंत्री ने डीआईओएस को फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: केंद्रीय राज्य मंत्री ने सपा मुखिया पर साधा निशाना कहा- झूठ बोलते हैं अखिलेश यादव