UP Board 2025 : 10 मूल्यांकन केन्द्रों पर 12 लाख कापियों का मूल्यांकन कल से

UP Board 2025 : 10 मूल्यांकन केन्द्रों पर 12 लाख कापियों का मूल्यांकन कल से

डीआईओएस मूल्यांकन केंद्रों का आज करेंगे निरीक्षण, करीब सात हजार परीक्षक 15 दिन में कापियों का करेंगे मूल्यांकन 

Prayagraj, Amrit Vichar: यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं  का मूल्यांकन प्रयागराज जिले के 10 मूल्यांकन केंद्रों पर 19 मार्च बुधवार को सुबह 10 बजे से शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू हो गयी है। इन सभी मूल्यांकन केंद्रों पर करीब सात हजार परीक्षक 15 दिन में 12 लाख कापियों का मूल्यांकन करेंगे। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि वह सभी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश मंगलवार को मूल्यांकन केंद्रों के प्रभारियों और परीक्षकों को देंगे।

डीआईओएस  पीएन सिंह ने बताया कि जिले के 10 मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन शुरू होगा जिसमें जीआईसी, केपी इण्टर कालेज, सीएवी इण्टर कालेज, जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज, क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज, केसर विद्यापीठ इण्टर कालेज,भारत स्काउट गाइड इण्टर कालेज, अग्रसेन इण्टर कालेज, कुलभाष्कर आश्रम इण्टर कालेज और एंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कालेज है । उन्होंने बताया कि मूल्यांकन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा। अगर 15 दिन में सभी कापियों का मूल्यांकन न पूरा हुआ तो मूल्यांकन का समय सुबह-शाम बढ़ा दिया जाएगा।

 डीआईओएस ने बताया कि बाहरी व्यक्तियों का मूल्यांकन केंद्रों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।अगर मूल्यांकन केंद्रों पर कोई बाहरी व्यक्ति मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और एफआईआर करके जेल भेज दिया जाएगा। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक सहित अन्य लोगों के मोबाइल लें जाने पर सख्त प्रतिबंध है, अगर किसी परीक्षक या कर्मचारी सहित अन्य के पास मोबाइल फोन मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की जानकारी शासन को दी जाएगी। 

उन्होंने बताया कि परीक्षक जिन कापियों का मूल्यांकन करेंगे उनकी रैण्डम चेकिंग होगी जिससे कि मूल्यांकन के दौरान कोई गड़बड़ी न होने पाएं। डीआईओएस पीएन सिंह ने सभी मूल्यांकन केंद्रों के प्रभारियों को मूल्यांकन केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं - बिजली, पानी, टायलेट सहित अन्य की व्यवस्था का निर्देश दिया है जिससे परीक्षकों को परेशानी न होने पाएं। उन्होंने बताया कि  मूल्यांकन केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे वायस रिकार्डिंग सहित हो जिससे कि मूल्यांकन कक्ष में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाएं और पूरे मूल्यांकन की रिकार्डिंग होगी। डीआईओएस ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण पर्यवेक्षक, मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ अधिकारी किसी भी समय कर सकते है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या : "एक शाम कुरआन के नाम" में तमाम मौलाना ने पेश की तकरीर