अमरोहा : गजरौला में बालक का शव थाने के सामने रखकर लगाया जाम, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अमरोहा : गजरौला में बालक का शव थाने के सामने रखकर लगाया जाम, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। बालक का शव थाने के सामने रखकर लोगों ने बिजनौर मार्ग जाम कर दिया। लोग बीच सड़क पर बैठ गए। मांग की आरोपी मदन के ससुराल वालों को भी बुलाया जाए। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसमें आरोपी की पत्नी, सास, ससुर और तांत्रिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाए। …

गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। बालक का शव थाने के सामने रखकर लोगों ने बिजनौर मार्ग जाम कर दिया। लोग बीच सड़क पर बैठ गए। मांग की आरोपी मदन के ससुराल वालों को भी बुलाया जाए। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसमें आरोपी की पत्नी, सास, ससुर और तांत्रिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाए। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ सीओ भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ,लोग नहीं माने। बाद में कार्रवाई का भरोसा दिलाने पर ही लोग माने।

मालूम रहे कि सात साल के मासूम की हत्या उसके सगे चाचा ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर कर दी थी। जिसका शव आरोपियों की निशानदेही पर एक गन्ने के खेत में मिला। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार साढ़े सात बजे चौहानपुरी के लोग बालक टिल्लू का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को लेकर थाने सामने आ गए। लोगों ने शव को थाने सामने रखकर बिजनौर मार्ग जाम कर दिया।

आक्रोशित लोगों का कहना था कि मृतक टिल्लू व उसके बड़े भाई लव कुमार की पांच लाख रुपये में सुपारी दी गई थी। जिसमें दो लाख रुपये विपिन को दे भी दिए। गुस्साए लोगों का कहना है कि उसके पास यह रकम कहां से आई। मां का रोरोकर बुरा हाल है। आरोपी मदन के ससुराल वालों का हाथ है। उन्हें भी पर बुलाया जाए, इतना ही नहीं तांत्रिक को भी बुलाया जाए। जाम लगा कर बैठीं महिलाओं को पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं नहीं मानी। मौके पर जमा लोगों ने कहा कि मदन के ससुराल वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।मौके पर पहुंचे सीओ ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब कहीं जाकर लोग माने और जाम खोल दिया।

ये भी पढ़ें : सात वर्षीय बच्चे की गला घोंटकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव