अमरोहा: पीएम मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने कहा- प्रयागराज संगम में नहाने की इच्छा है

मंडी धनौरा, अमृत विचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने कहा कि उम्र बढ़ने और अधिक भीड़ के चलते वह महाकुंभ नहीं जा सकीं। उनकी इच्छा है कि प्रयागराज संगम में स्नान करें। मीडिया के सवालों पर उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा।
रविवार को क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर लौहड्डा में एक निजी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन का जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि गांव मोहम्मदपुर लौहड्डा निवासी दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अंकित यादव की बेटी यति के जन्मदिन पर आशीर्वाद देने आई थीं। अंकित यादव के साथ जसोदा बेन के पारिवारिक संबंध हैं। अंकित के मुताबिक, प्रधानमंत्री की पत्नी जसोदा बेन से उनकी मुलाकात करीब पांच वर्ष पूर्व उज्जैन में हुई थी। तभी से उनके पारिवारिक संबंध बने हुए हैं।
रविवार सुबह वह मथुरा से चलकर दोपहर 12:30 बजे गांव पहुंचीं। यहां करीब डेढ़ से दो घंटे उन्होंने अंकित के परिवारजनों के साथ बिताए। उन्हें देखने के लिए लोग उत्सुक हो गए। पुलिसकर्मी सुरक्षा घेरे बनाकर उन्हें घर के भीतर ले गए, जहां परिवार की महिलाओं ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। अंकित यादव ने परिजनों से उनका परिचय कराया। वहीं, भाजपा के पदाधिकारियों ने उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया।
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
जसोदा बेन से मिलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी गांव पहुंचे। चांदपुर की पूर्व विधायक कमलेश सैनी, जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष शरद गर्ग, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश सैनी समेत कई भाजपा नेताओं ने गांव पहुंचकर उनका स्वागत किया। उनके साथ आई टीम के लोगों ने केवल परिचय की अनुमति दी, किसी को भी बातचीत की इजाजत नहीं दी गई। पीएम की पत्नी के कार्यक्रम को देखते हुए गांव के मुख्य चौराहों व घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
राजनीतिक सवालों पर साधी चुप्पी, महाकुंभ को बताया ऐतिहासिक
जसोदा बेन ने अपने सहायक के माध्यम से मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की। राजनीति से जुड़े सवालों पर उन्होंने चुप्पी साध ली। जब उनसे महाकुंभ के आयोजन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। प्रदेश सरकार ने इतना बड़ा आयोजन कर पूरी दुनिया को चौंका दिया। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में स्नान करने गए थे, लेकिन आप क्यों नहीं गईं? इस पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह स्नान करने नहीं जा सकीं।
इस मौके पर एसडीएम चंद्रकांता, तहसीलदार मुसाराम थारू, सीओ श्वेता भास्कर, थाना प्रभारी मनोज कुमार, मिथलेश देवी, अंकित यादव, विनीत यादव, जोली यादव, अमित, रूबी, कोमल यादव, अनुज यादव, विनय त्यागी, पवन सैनी, देवब्रत यादव, संदीप यादव, विनेश सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: डिपो की 15 कंडम बसों की होगी नीलामी, बीएस 6 बसे संचालित