गोरखनाथ मंदिर हमला: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जेहादी वीडियो दिखाकर हुआ था मुर्तजा का ब्रेनवॉश

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में आतंकी हमले के मामले में पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे हो रहे हैं। अहमद मुर्तजा अब्बासी सिरफिरा या सनकी नहीं बल्कि शातिर है। वह आतंकी हमले के लिए तैयार था। उसके मोबाइल और लैपटॉप से मिले वीडियोज से पता चला है कि जेहादी वीडियो दिखाकर उसका ब्रेनवॉश किया गया …
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में आतंकी हमले के मामले में पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे हो रहे हैं। अहमद मुर्तजा अब्बासी सिरफिरा या सनकी नहीं बल्कि शातिर है। वह आतंकी हमले के लिए तैयार था। उसके मोबाइल और लैपटॉप से मिले वीडियोज से पता चला है कि जेहादी वीडियो दिखाकर उसका ब्रेनवॉश किया गया था।
मिल रही जानकारी के मुताबिक वह जाकिर नाईक लोन वुल्फ अटैक के वीडियो देखा करता था। अब इस मामले में एटीएस उसके मुंबई और नेपाल कनेक्शन की जांच कर रही है। इस बीच एटीएस ने महराजगंज जिले से दो संदिग्धों को भी उठाया है। साथ ही एटीएस की एक-एक टीम नेपाल और मुंबई भी रवाना हो गई है।
अब तक गोरखनाथ मंदिर हमले मामले की जांच कई शहरों तक पहुंची है। मुर्तजा अब्बासी बीते कुछ दिनों में मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर और नेपाल के लुंबिनी में गया था।
जानकारी के मुताबिक मुंबई एटीएस, गुजरात एटीएस और कोयंबटूर पुलिस से यूपी एटीएस ने संपर्क साधा है। नेपाल से भी जानकारी जुटाने की कार्यवाही शुरू हो गई है।
पढ़ें- हल्द्वानी: बिना टेंडर नगर निगम चलवा रहा साप्ताहिक बाजार