लोहिया संस्थान ऑनलाइन फीस घोटाला: आरोपित आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा

लखनऊ। राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में हुए ऑनलाइन फीस घोटाले में आरोपित चार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों व एजेंसी के खिलाफ संस्थान प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इसके अलावा आरोपित एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि चारों आरोपित आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को संस्थान से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। हालांकि …
लखनऊ। राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में हुए ऑनलाइन फीस घोटाले में आरोपित चार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों व एजेंसी के खिलाफ संस्थान प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इसके अलावा आरोपित एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि चारों आरोपित आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को संस्थान से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। हालांकि इस दौरान एजेंसी संस्थान में पहले की तरह काम करती रहेगी।
दरअसल डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को बड़ा घोटाला सामने आया था, यहां पर ऑनलाइन माध्यम से जमा की गई फीस लोहिया संस्थान के खाते में नहीं पहुंची थी, मरीजों द्वारा जमा किया गया पैसा और बैंक स्टेटमेन्ट में अंतर सामने आने के बाद इसकी जानकारी हो पाई । बताया जा रहा है कि लोहिया संस्थान की निदेशक प्रोफ़ेसर सोनिया नित्यानंद ने इस मामले में 16 मार्च को ही उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे, लेकिन रिपोर्ट एक अप्रैल तक सामने नहीं आई थी।
लोहिया संस्थान की निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने बताया था कि जल्द ही जांच रिपोर्ट सामने आएगी और जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन मामला मीडिया में हाईलाइट होने के बाद लोहिया संस्थान प्रशासन एक्शन मोड में आया और कार्रवाई करते हुए 4 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। बताया यह भी जा रहा है कि लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो.सोनिया नित्यानंद की सख्ती की वजह से ही पूरे मामले का खुलासा हो सका है।
लोहिया संस्थान में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, मरीजों की जांच तथा इलाज के लिए संस्थान की तरफ से ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था की गई है जो भी मरीज यहां पर भर्ती होता है या फिर ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचता है,वह जांच आदि के लिए ऑनलाइन माध्यम से पैसे जमा करता है। बताया जा रहा है कि रोजाना लाखों रुपए ऑनलाइन माध्यम से संस्थान के खाते में आते हैं, इन्हीं पैसों में हेरफेर की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, मास्टरमाइंड साली ने ही लूटा था जीजा का घर!