अमरोहा : वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अमरोहा,हसनपुर,अमृत विचार। दवाई लेने जा रही वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव घर ले आए, हालांकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हसनपुर तहसील क्षेत्र …
अमरोहा,हसनपुर,अमृत विचार। दवाई लेने जा रही वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव घर ले आए, हालांकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
हसनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रखेडा निवासी फूलवती पत्नी लल्लू अन्य ग्रामीणों के साथ गुन्नौर दवाई लेने के लिए रविवार को गई थी। गुन्नौर में संदिग्ध परिस्थितियों में फूलवती की मौत हो गई। ग्राम महमूदाबाद निवासी ऑटो चालक शहाबुद्दीन ने गांव में फोन करके बताया कि फूलवती का एसिडेंट हो गया है। जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। फूलवती की मृत्यु का समाचार सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और जल्दबाजी में परिवार गुन्नौर के लिए रवाना हो गया। परिजन मृतक फूलवती का शव लेकर अपने घर पहुंचे और हसनपुर कोतवाली पुलिस को फूलवती की मृत्यु होने की सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस गांव पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के तीन बेटे हैं। मृतका फूलवती के पुत्र अमर सिंह ने बताया कि उसकी माता व ग्रामीण ऑटो चालक सहाबुद्दीन के साथ दवाई लेने गए थे। हमें नहीं पता कि माता की मृत्यु कैसे हुई है। हमें तो ऑटो चालक ने फोन करके बताया था। मृतका के पुत्र ने ऑटो चालक के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली निरीक्षक पीके चौहान ने बताया कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपार्ट आने पर कुछ कहा जा सकता है, पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला संविदा कर्मचारी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप