बरेली: गांवों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने लिए होंगी प्रतियोगिताएं

बरेली: गांवों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने लिए होंगी प्रतियोगिताएं

बरेली, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्र में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रत्येक ब्लाॅक क्षेत्र में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। युवा कल्याण उप निदेशक विवेकचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में ब्लाॅक क्षेत्र में बने मिनी स्टेडियम में अगले माहअप्रैल से खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसमें स्कूलों के अलावा गांवों के बच्चे …

बरेली, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्र में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रत्येक ब्लाॅक क्षेत्र में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी।

युवा कल्याण उप निदेशक विवेकचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में ब्लाॅक क्षेत्र में बने मिनी स्टेडियम में अगले माहअप्रैल से खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसमें स्कूलों के अलावा गांवों के बच्चे भी प्रतिभाग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर बालीबाॅल, कबड्डी, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स आदि खेलकूद प्रतिस्पर्धाएं होंगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला एवं मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा दिलाया जाएगा।