रामपुर : एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, मां-बच्चा दोनों स्वस्थ

रामपुर : एंबुलेंस में गूंजी किलकारी,  मां-बच्चा दोनों स्वस्थ

रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। 102 एंबुलेंस सेवा गर्भवतियों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। इसका एक ताजा उदाहरण शाहबाद में मंगलवार को देखने को मिला। आधी-रात को ही एंबुलेंस में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता, कुशलता एवं अनुभव से गर्भवती का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। सैफनी निवासी फिरासत की पत्नी नरगिस को सोमवार …

रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। 102 एंबुलेंस सेवा गर्भवतियों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। इसका एक ताजा उदाहरण शाहबाद में मंगलवार को देखने को मिला। आधी-रात को ही एंबुलेंस में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता, कुशलता एवं अनुभव से गर्भवती का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया।

सैफनी निवासी फिरासत की पत्नी नरगिस को सोमवार अर्धरात्रि लगभग दो बजे प्रसव पीड़ा हुई। सूचना मिलने पर तत्काल एंबुलेंस फिरासत के घर पहुंची। जहां गर्भवती की तबियत सही नहीं थी, तुरंत ही उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गए। लेकिन रास्ते में खरसौल पहुंचे ही थे कि गर्भवती की तबियत बिगड़ने लगी।

एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) अरविन्द कुमार गौतम ने बताया कि इस दौरान रास्ते में ही गर्भवती का प्रसव कराने का निर्णय लिया और गाड़ी रोककर गर्भवती नरगिस का सुरक्षित प्रसव कराया गया। ईएमटी अरविन्द ने बताया कि आकस्मिक समय में उन्हें प्रसव कराने का प्रशिक्षण दिया गया है,वही काम आया।

उन्होंने आशा और पायलट मौ० आसिफ खान की मदद से एम्बुलेंस में प्रसव कराया। अब जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। वहीं गर्भवती के परिजनों ने एंबुलेंस में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता, कुशलता एवं अनुभव की सराहना कर आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: मधवापुर गांव में निकला तेंदुआ, वन कर्मियों ने शुरू की कांबिंग