बहराइच: मधवापुर गांव में निकला तेंदुआ, वन कर्मियों ने शुरू की कांबिंग

बहराइच: मधवापुर गांव में निकला तेंदुआ, वन कर्मियों ने शुरू की कांबिंग

बहराइच। ककरहा रेंज के मधवापुर गांव में तेंदुआ निकल आया। तेंदुआ को देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने कांबिंग शुरू कर दी है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में बाघ और तेंदुए की आमद कम नहीं हो रही है। ककरहा रेंज के मधवापुर गांव में सोमवार शाम को …

बहराइच। ककरहा रेंज के मधवापुर गांव में तेंदुआ निकल आया। तेंदुआ को देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने कांबिंग शुरू कर दी है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में बाघ और तेंदुए की आमद कम नहीं हो रही है। ककरहा रेंज के मधवापुर गांव में सोमवार शाम को तेंदुआ निकल आया।

तेंदुआ ग्रामीण के खेत में शिकार की तलाश में टहलने लगा। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सभी भागते हुए घरों में गए। सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई। वन रक्षक अमर सिंह, राम लोटन और छोटेलाल सहनी की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने क्षेत्र में कांबिंग शुरू की। हालांकि तेंदुआ जंगल की ओर जा चुका था।

ग्रामीणों को वन विभाग ने जंगल की ओर न जाने की सलाह दी। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि ग्रामीणों की सतर्कता ही सुरक्षा है। वन कर्मी निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।

पढ़ें- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी टूटे, आईटी शेयरों में भी गिरावट