रामपुर : कोर्ट में वीसी के जरिए पेश हुए आजम, डूंगरपुर मामले में इंस्पेक्टर के बीडब्लू जारी

रामपुर : कोर्ट में वीसी के जरिए पेश हुए आजम, डूंगरपुर मामले में इंस्पेक्टर के बीडब्लू जारी

रामपुर, अमृत विचार: डूंगरपुर से जुड़े मामले में गवाह नहीं आने के कारण इंस्पेक्टर के बीडब्लू जारी हो गए हैं। अब इस मामले में 27 मार्च को सुनवाई होगी। आजम खां कोर्ट में वीसी के जरिए पेश हुए।

सपा शासनकाल में डूंगरपुर में बनी बस्ती पर बुलडोजर चलवा दिया गया था। साथ ही लूटपाट करने के आरोप भी लगे थे। जिसमें सपा नेता आजम खां सहित कई लोगों को आरोपी  बनाया गया था। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में हो रही है। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि गवाह रामवीर सिंह के नहीं आने के कारण उनके बीडब्लू जारी कर दिए हैं। अब इस मामले में 27 मार्च को सुनवाई होगी। जबकि आजम खां वीसी के जरिए पेश हुए। इसके अलावा सोमवार को पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड व पासपोर्ट मामले में सोमवार को सुनवाई नहीं हुई।अब इस मामले कोर्ट ने 7 अप्रैल की तारीख नियत की है। 

ये भी पढ़ें - Rampur : किसान मजदूर महापंचायत में बोले राकेश टिकैत-अफसरों को अपने ट्रैक्टर का डर दिखाते रहें