सीतापुर: शिक्षक से मांगी रंगदारी, एसपी की फटकार के बाद केस दर्ज

सीतापुर: शिक्षक से मांगी रंगदारी, एसपी की फटकार के बाद केस दर्ज

महमूदाबाद/सीतापुर, अमृत विचार। महमूदाबाद क्षेत्र में एक शिक्षक को व्हाट्सएप पर धमकी देकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। आरोपी ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो उसे झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।  

महमूदाबाद कोतवाली इलाके के मोहल्ला ओम विहार कॉलोनी निवासी पुनीत कुमार, जो राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष और ब्लॉक महामंत्री हैं, उच्च प्राथमिक विद्यालय महमूदाबाद में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उनका आरोप है कि झरियापुर गांव निवासी पंकज कुमार उन्हें लगातार धमका रहा था और एक लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था। पीड़ित शिक्षक के अनुसार, 11 मार्च को रात 8:45 बजे पंकज कुमार के मोबाइल नंबर से उनके व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा संदेश आया। 

संदेश में कहा गया कि अगर 12 मार्च दोपहर 1:00 बजे तक पैसे नहीं दिए, तो उन्हें किसी झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, यदि उन्होंने यह संदेश किसी को दिखाया तो उनके और उनके परिवार के लिए अंजाम ठीक नहीं होगा। पीड़ित शिक्षक ने 12 मार्च को कोतवाली महमूदाबाद में शिकायत दी थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महमूदाबाद कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने शिक्षक के व्हाट्सएप पर आए धमकी भरे संदेश की छायाप्रति को भी जांच में शामिल कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Operation Langda: पुलिस एनकाउंटर में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली : लूटे गए गहने और हथियार बरामद