बदायूं: ट्रक ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, मजदूर की मौत

बदायूं: ट्रक ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, मजदूर की मौत

बदायूं, अमृत विचार : थाना मुजरिया क्षेत्र में बालू लेकर जा रहे ट्रक ने भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर पर बैठे मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। ट्रक को थाने पर खड़ा कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को भर्ती कराया गया है।

हादसा मुजरिया क्षेत्र में गुरुवार देर रात बिल्सी मार्ग पर हुआ। कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव गड़ौलिया पट्टी तासोल निवासी इस्लाम के ट्रैक्टर-ट्रॉली से छह मजदूर भूसा लेकर जा रहे थे। बिल्सी मार्ग स्थित धर्मकांटे के पास पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर बीच से टूट गया। 

ट्रैक्टर पर बैठे मजदूर सड़क पर गिर गए। हादसे में सहसवान के गांव गड़ौलिया पट्टी तासोल निवासी मजदूर मोहम्मद सलाम (20) पुत्र मेसर अली की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक मजदूर फराज गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक चालक फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम को भेजा। घायल को बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गया। मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: लखनऊ से बरामद हुआ किशोर, खुद के अपहरण की कही बात, ऑडियो वायरल