लखीमपुर खीरी: युवक ने किशोरी को दबोचा, शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को धाने में बैठाया

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: महिला अपराधों को लेकर शासन और पुलिस अफसर भले ही गंभीर हों, लेकिन थाना स्तर पर पर पुलिस इन अपराधों को हल्के में ले रही है। ऐसा ही मामला थाना ईसानगर क्षेत्र का सामने आया है। घर के बाहर दुकान के सामने झाड़ू लगा रही एक किशोरी से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। परिजन जब तहरीर लेकर थाने गए तो पुलिस ने उसके चाचा और भाई को बैठा लिया। दोनों पर सुलह समझौता करने का दबाव बनाने लगे। अफसरों की फटकार के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना ईसानगर क्षेत्र के एक 16 वर्षीय किशोरी शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे अपने घर के सामने स्थित दुकान पर झाड़ू लगा रही थी। इसी बीच गांव के ही युवक ने किशोरी को दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर जब तक उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचते, इससे पहले ही आरोपी भाग निकला। घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। परिवार के लोग किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पीड़ित पक्ष को ही थाने में बैठा लिया। 

पीड़िता के भाई और चाचा को हरिजन एक्ट में जेल भेजने की धमकी देते हुए सुलह का दबाव बनाने लगी। इससे लोग आक्रोशित हो गए और सोशल मीडिया पर प्रभारी निरीक्षक व एक सिपाही की भूमिका पर सवाल उठाने लगे। इससे मामला तूल पकड़ गया।

अफसरों ने संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार को कड़ी फटकार लगाई। इस पर पुलिस बैकफुट पर आ गई और बैठाए गए पीड़िता के परिजनों को छोड़ दिया और आरोपी के खिलाफ आनन-फानन में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। पीड़िता के परिजनों को बैठाने की बात गलत है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: ट्रक ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, मजदूर की मौत

संबंधित समाचार