बहराइच: सड़क हादसों में महिला और युवक की मौत, आठ घायल
बहराइच, अमृत विचार। जिले के रूपईडीहा और मोतीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे हो गए, जिसमें लखीमपुर खीरी जिला निवासी युवक और महिला की मौत हो गई। जबकि हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज से दो किमी दूर दुर्गापुर के पास बाबागंज-नानपारा नेशनल हाईवे रोड पर बाबागंज से ई-रिक्शा सवारी को लेकर दुर्गापुर की ओर जा रहा था। तभी पास की सवारी उतरने लगी। इसी दौरान नानपारा से बाबागंज की ओर आ रही अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा में सवार 60 वर्षीय स्वराजा पत्नी राम धीरज निवासी आह्लाद गांव की घटनास्थल पर मौत हो गई। रिक्शा में सवार 14 वर्षीय अरमान, 10 वर्षीय राशिद पुत्र मुसुद्दीन, शीला पत्नी रोहित निवासी चितरहीया, रिक्शा चालक शिबू पुत्र कल्लू निवासी नई बस्ती नानपारा और कार में सवार अल्वीन पुत्र गुलाम अली निवासी शब्द अहीर बहराइच, 35 वर्षीय बाबू अली पुत्र गुलाम अली निवासी शेखदहीर, 45 वर्षीय लैलुतुन पत्नी अल्वीन बहराइच से नेपाल अपनी बेटी के यहां ईदी देने जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्चा पहुंचाया, जहां पर हालत अधिक खराब होने के कारण एल्विन, बाबू अली, लैलतुन तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। उधर, लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली धौरहरा के कस्बा निवासी आरिफ (22) पुत्र शरीफ और अनीस पुत्र उस्मान दोनों बाइक पर बैठकर जिले के हरखापुर आ रहे थे। दोनों बाइक सवार मोतीपुर थाना क्षेत्र के जालिम नगर के पास पहुंचे। शाम सात बजे चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार आरिफ की मौत हो गई, जबकि अनीस घायल हो गए। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मालूम हो, आरिफ गुरुवार को ही दिल्ली से आए थे।
ये भी पढ़ें- बहराइच: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर मुस्लिमों ने पढ़ी अलविदा की नमाज
