रामपुर : प्रेमी से शादी करने मसवासी पहुंची उत्तराखंड की युवती

रामपुर : प्रेमी से शादी करने मसवासी पहुंची उत्तराखंड की युवती

मसवासी, अमृत विचार। उत्तराखंड के आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती प्रेमी से शादी करने के लिए उसके घर मसवासी पहुंच गई और शादी की जिद पर अड़ गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और प्रेमी युगल को समझने की कोशिश की।

उत्तराखंड के आईटीआई थाना क्षेत्र की एक युवती का मसवासी के एक मोहल्ले के युवक के साथ प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई थी। जिसके तहत युवती सोमवार की देर शाम प्रेमी के घर मसवासी के मोहल्ला चाउपुरा पहुंच गई और उससे शादी की जिद करने लगी। युवती की बातें सुनकर प्रेमी के परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने युवती को काफी समझाने की कोशिश की इसी दौरान सूचना पाकर मसवासी पुलिस भी प्रेमी के घर पहुंच गई और दोनों को समझाया। प्रेमी और प्रेमिका नाबालिग बताए जा रहे हैं। जिसको लेकर परिजनों धड़कन बढ़ी हुई है। पुलिस ने युवक और युवती को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। युवती के परिजनों को भी सूचना देकर मसवासी बुलाया गया है। समाचार भेजे जाने तक दोनों पक्ष पुलिस चौकी में जमा हैं युवती युवक के साथ शादी की जिद पर अड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में कपड़ा बेचने वाले की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ताजा समाचार