इटावा: MLA के स्वागत से पहले BJP कार्यालय में लगा ताला, भाजयुमो ने आयोजित किया था कार्यक्रम

इटावा: MLA के स्वागत से पहले BJP कार्यालय में लगा ताला, भाजयुमो ने आयोजित किया था कार्यक्रम

इटावा। जिले में भाजपा विधायक और जिला संगठन के बीच बहस का मामला सामने आ है। विधायक के स्वागत कार्यक्रम से पहले बीजेपी कार्यालय पर ताला डालकर जिलाध्यक्ष चले गए। यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई है। बता दें, सदर सीट से दूसरी बार MLA बनीं सरिता भदौरिया और जिला संगठन के …

इटावा। जिले में भाजपा विधायक और जिला संगठन के बीच बहस का मामला सामने आ है। विधायक के स्वागत कार्यक्रम से पहले बीजेपी कार्यालय पर ताला डालकर जिलाध्यक्ष चले गए। यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई है।

बता दें, सदर सीट से दूसरी बार MLA बनीं सरिता भदौरिया और जिला संगठन के बीच का विवाद सामने आया है। बीते रविवार को सदर सीट से नवनिर्वाचित MLA का भाजपा जिला कार्यालय पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजू चौधरी के नेतृत्व में स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन था, लेकिन इसी बीच ये आरोप MLA के समर्थकों की तरफ से लगाया कि जैसे स्वागत कार्यक्रम की तैयारी करने भाजयुमो जिलाध्यक्ष और उनके कार्यकर्ता पहुंचे, वैसे ही जिलाध्यक्ष कार्यालय पर ताला डालकर वहां से निकल गए। जिसके बाद MLA समर्थकों में नराजगी दिखाई दी।

हालात देखते हुए MLA और उनके कार्यकर्ता ने जीत के स्वागत सम्मान के कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय के पास के ही मैरिज वाटिका में आयोजित किया।

BJP जिलाध्यक्ष ने कहा, हमारे संगठन के लोगों ने बताया कल युवा मोर्चा का कार्यक्रम था, लेकिन न हमे और न पूरे संगठन में किसी को जानकारी थी। जब हम लोग कार्यालय पर पहुंचे तो जो लोग कार्यक्रम में लगे थे, उनसे पूछा कि जब ऐसा कार्यक्रम था तो उसकी सूचना जिला संगठन को नहीं दी गई। इस पर उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस बात को लेकर हमने कहा कि गुंडई, अभद्रता से कार्यक्रम नहीं हो सकता। इसीलिए हम सभी संगठन के लोगों ने मिलकर ताला डाल दिया।

कार्यक्रम के आयोजक ने कहा

कार्यक्रम के आयोजक भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजू चौधरी ने बताया, हमारा कार्यक्रम था, जिसको एक गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। लेकिन कार्यालय पर ताला क्यों डाला गया क्या वजह रही, इसकी हमें जानकारी नहीं है। यह बात जिलाध्यक्ष ही बता सकते हैं।

पढ़ें-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2022 परीक्षा की तारीखों में किया बदलाव, जानें परीक्षा की डेट

ताजा समाचार