मुरादाबाद : बेकाबू कार ने बाइक सवार सुरक्षा गार्ड को रौंदा, मौत

मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार की रात मूंढापांडे थाना क्षेत्र में गांव स्योहारा बाजे के पास बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मझोला थाना क्षेत्र के कुन्दनपुर निवासी 50 वर्षीय …
मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार की रात मूंढापांडे थाना क्षेत्र में गांव स्योहारा बाजे के पास बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मझोला थाना क्षेत्र के कुन्दनपुर निवासी 50 वर्षीय राम सिंह राठौर दिल्ली रोड स्थित एक्सपोर्ट फर्म में काम करते थे। परिवार में पत्नी शकुंतला और एक बेटा हरी सिंह राठौर हैं। हरिसिंह ने बताया कि शनिवार को राम सिंह राठौर शुगर की दवा लेने के लिए रामपुर गए थे। देर शाम वह घर लौट रहे थे। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में गांव स्योहारा बाजे के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को रौंद दिया। हादसे में राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
एंबुलेंस से राम सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। उनके पास मिले मोबाइल फोन से पुलिस ने को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पत्नी और बेटा रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। रामसिंह राठौर की मौत के बाद से पत्नी शकुंतला और बेटे हरिसिंह समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शरारती तत्वों ने होली में लगाई आग, गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन