आजमगढ़ में मतगणना से ठीक एक दिन पहले बीडीओ की गाड़ी से मिले पोस्टल बैलेट, सपाइयों ने किया हंगामा
आजमगढ़। वाराणसी में ईवीएम में हेराफेरी के समाजवादी पार्टी के आरोप के बाद जिले में स्ट्रांग रूम की तरफ जा रही बीडीओ की गाड़ी में पोस्टल बैलेट पेपर बरामद हुए हैं। जिसके बाद स्ट्रांग रूम की ओर जा रही बीडीओ की गाड़ी को मतगणना वाले स्थान से कुछ ही दूरी पर सपा कार्यकर्ताओं ने रोक …
आजमगढ़। वाराणसी में ईवीएम में हेराफेरी के समाजवादी पार्टी के आरोप के बाद जिले में स्ट्रांग रूम की तरफ जा रही बीडीओ की गाड़ी में पोस्टल बैलेट पेपर बरामद हुए हैं। जिसके बाद स्ट्रांग रूम की ओर जा रही बीडीओ की गाड़ी को मतगणना वाले स्थान से कुछ ही दूरी पर सपा कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया।
जिसके बाद ये खबर आग की तरह फैली और दूसरे राजनीतिक दल भी मतगणना स्थल की तरफ आ गए और हंगामा करने लगे। वहीं जानकरी मिलने पर डीएम ने बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और पोस्टल बैलेट पेपर को प्लेन बताया है। डीएम ने कहा कि जो बैलेट पेपर मिला है वो प्लेन था। उसे कल ही जमा करना था लेकिन बीडीओ ने इस मामले में लापरवाही बरती है। उन्होंने कहा कि उक्त बीडीओ के निलंबन के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है। सपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ पर धांधली करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: बरेली: सपा के हंगामे के बाद पद से हटाई गईं SDM, कूड़े की गाड़ी में मिले थे बैलेट पेपर