रायबरेली: यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियां अभी तय नहीं, तैयारियों में जुटा माध्यमिक शिक्षा विभाग

रायबरेली: यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियां अभी तय नहीं, तैयारियों में जुटा माध्यमिक शिक्षा विभाग

रायबरेली। विधानसभा चुनाव के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां अभी तय नहीं हैं। अलबत्ता माध्यमिक शिक्षा विभाग में परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार बोर्ड की परीक्षा के लिए हाई स्कूल के 35 हजार 292 और इंटर के 29 हजार 851 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस प्रकार कुल …

रायबरेली। विधानसभा चुनाव के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां अभी तय नहीं हैं। अलबत्ता माध्यमिक शिक्षा विभाग में परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार बोर्ड की परीक्षा के लिए हाई स्कूल के 35 हजार 292 और इंटर के 29 हजार 851 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस प्रकार कुल 65 हजार 143 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे।

यूपी बोर्ड में परीक्षा के लिए 103 केंद्रों का निर्धारण भी कर दिया है। 9 राजकीय विद्यालय, 40 सहायता प्राप्त विद्यालय और 54 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय आदि जरूरी व्यवस्थाऐं पूरी हो चुकी हैं। सीसीटीवी, वॉयस रिकॉर्डर तथा बैटरी बैकअप आदि का इंतजाम अधिकांश सेंटरों पर पूरा हो चुका है।

कक्ष निरीक्षकों के लिए फीड हो रहा शिक्षकों का डाटा

इस बार कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाने का काम यूपी बोर्ड प्रयागराज स्वयं ही ऑनलाइन करेगा। किस शिक्षक की ड्यूटी किस परीक्षा केंद्र पर होगी, यह बोर्ड तय करेगा। किसके लिए जिले के सभी 332 विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्य से कहा गया है कि वह अपने यहां के शिक्षकों का पूरा विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करा दें। 276 कालेजों के शिक्षकों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है।

परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था पूरी

हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था भी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षा नहीं आयोजित की गई थी। परंतु परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड ने भेज दी थीं। उन्हीं उत्तर पुस्तिकाओं को इस बार की परीक्षा में प्रयोग में लाया जाएगा। परीक्षा के लिए पर्याप्त उत्तर पुस्तिकाएं विभाग के पास उपलब्ध हैं। बोर्ड इस बार उत्तर पुस्तिकाएं नहीं भेजेगा।

क्या कहते हैं जिला विद्यालय निरीक्षक

जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा का कहना है कि भले ही अभी परीक्षा की तिथियां घोषित नहीं हुई हैं, लेकिन परीक्षा की सारी तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। ताकि परीक्षा कार्यक्रम घोषित होते ही परीक्षा सुचारू रूप से कराई जा सकें। परीक्षा संबंधी अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं।

56 माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस

बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक ड्यूटी के लिए अपने विद्यालयों के शिक्षकों का डाटा फीड न कराने वाले 56 माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने इन विद्यालयों के प्रबंधकों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि वे अविलंब शिक्षकों का ब्यौरा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड नहीं कराते हैं तो उनके विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरित करने की कार्यवाही की जाएगी।

यह सभी वित्तविहीन विद्यालय हैं। इस बार कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी यूपी बोर्ड द्वारा लगाई जानी है, जिसके लिए सभी 332 विद्यालयों से उनके यहां कार्यरत शिक्षकों का विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर फीड कराने का निर्देश है। 20 फरवरी की तय समय सीमा बीतने के बावजूद 56 माध्यमिक विद्यालय ऐसे हैं, जिन्होंने अपने शिक्षकों का विवरण वेबसाइट पर फीड नहीं कराया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बेटिकट यात्रियों से वसूला गया छह करोड़ रुपए का जुर्माना, रेलवे के अभियान से मचा हड़कंप