UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा में 1.93 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ा पेपर

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा में 1.93 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ा पेपर

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान 193848 परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को परीक्षा छोड़ दी है। पहली पाली में हाईस्कूल में अंग्रेजी और इंटर में कंप्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र, कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्नपत्र की परीक्षा में 193847 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी है। द्वितीय पाली में हाईस्कूल के विषय सुरक्षा और इंटर के विषय मानव विज्ञान की परीक्षा में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित था। परीक्षा के दौरान झांसी, मेरठ, हरदोई व बागपत जिले में एक-एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए हैं। अभी तक की परीक्षा के दौरान कुल 22 नकलची पकड़े गए हैं। 

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान आज 25 लोगों के खिलाफ अलग-अलग जिलों में अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें सात साल्वर, एक कक्ष निरीक्षक, तीन केंद्र व्यवस्थापक हैं। प्रयागराज जिले में एक केंद्र व्यवस्थापक, एक कक्ष निरीक्षक और एक आंतरिक सचल दल, जनपद हरदोई में एसटीएफ ने दो केंद्र व्यवस्थापक एवं 14 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल करते हुए प्रदेश में अभी तक कुल 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। 

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान अभी तक प्रदेश में साल्वर, कक्ष निरीक्षक, प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य 84 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान एसटीएफ, यूपी बोर्ड मुख्यालय और जिलों के सचल दल परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर नकल और साल्वर के मामले सामने आ रहे हैं, उन केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

30 लाख परीक्षार्थी कल देंगे हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शनिवार को 3006469 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सचिव ने बताया कि हाईस्कूल के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में 757795 और इंटर के व्यावसायिक वर्ग के विषयों में 35031 अर्थात कुल 792826 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरी पाली हाईस्कूल में कंप्यूटर में 62087 और इंटर के रसायन विज्ञान व समाजशास्त्र विषय में 2151556 कुल 2213643 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

ये भी पढें- Prayagraj murder : ठेकेदार की चाकू गोदकर हत्या, नवनिर्मित मकान में शव फेंक बाहर से ताला लगाया