लखनऊ: राजा भैया ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार, ट्वीट कर कही यह बात…

लखनऊ। यूपी चुनाव का पांचवां चरण समाप्त हो चुका है, वहीं छठे चरण की तैयारियां की जा रही है। वहीं नेताओं में जनता का वोट लेने के लिए आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा में सियासी लड़ाई शुरू हो …

लखनऊ। यूपी चुनाव का पांचवां चरण समाप्त हो चुका है, वहीं छठे चरण की तैयारियां की जा रही है। वहीं नेताओं में जनता का वोट लेने के लिए आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा में सियासी लड़ाई शुरू हो गई है।

दोनों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाए हैं। राजा भैया ने अखिलेश को जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव का ट्वीट किया हुआ वीडियो फर्जी है। बता दें कि पांचवें चरण में प्रतापगढ़ में भी वोटिंग हुई थी तब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया था और उसे कुंडा का बताया था।

राजा भैया ने कहा कि ये वीडिया कुंडा का नहीं बल्कि पुराना है और हरियाणा का है। यह वीडियो 2019 के चुनाव का है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी राजनीति में इतनी भी घृणा सही नहीं होती।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान दर्ज 17 मामलों को वापस लेने की दी मंजूरी