शाहिद कपूर ने बढ़ाई अपनी फीस, अपकमिंग फिल्म के लिए चार्ज किया कबीर सिंह से दोगुना पैसा

शाहिद कपूर ने बढ़ाई अपनी फीस, अपकमिंग फिल्म  के लिए चार्ज किया कबीर सिंह से दोगुना पैसा

मुंबई। बॉलीवुड टॉप एक्टर्स में शुमार एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में एक्टर के साथ  मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी। जर्सी 14 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा दी है। …

मुंबई। बॉलीवुड टॉप एक्टर्स में शुमार एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में एक्टर के साथ  मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी। जर्सी 14 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा दी है।

जी हां, शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा दी है। रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने अली अब्बास जफर की एक्शन फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के लिए बड़ा एमाउंट मांगा है। इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म में शाहिद कपूर को लिया गया है और वो इसके लिए 38 करोड़ रुपये ले रहे हैं।

ये जर्सी की तुलना में लगभग 25% अधिक है और गेम चेंजर कबीर सिंह के लिए उन्हें जो मिला था ये उससे दोगुने से अधिक है। शाहिद इसके साथ फर्जी नाम की फिल्म में भी नजर आएंगे और इतना ही नहीं वो अपना डिजिटल डेब्यू भी करने वाले हैं।

पढ़ें- बहराइच: यूक्रेन में भारतीय छात्रों के साथ दुर्व्यवहार पर भाकियू नाराज