हरदोई: शराबी ने पत्नी और बच्चों को पीटकर घर से निकाला, महिला ने पुलिस को दी तहरीर

हरदोई: शराबी ने पत्नी और बच्चों को पीटकर घर से निकाला, महिला ने पुलिस को दी तहरीर

हरदोई। शराब के लती पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को बेरहमी से पीट-पीट कर रात के अंधेरे में घर से बे-घर कर दिया। पुलिस को तहरीर देते हुए उससे इंसाफ मांगा गया है। मामला बघौली थाने ले कस्बे के मोहल्ला आज़ाद नगर का बताया गया है। वहां की रहने वाली संगीता पत्नी मनोज …

हरदोई। शराब के लती पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को बेरहमी से पीट-पीट कर रात के अंधेरे में घर से बे-घर कर दिया। पुलिस को तहरीर देते हुए उससे इंसाफ मांगा गया है। मामला बघौली थाने ले कस्बे के मोहल्ला आज़ाद नगर का बताया गया है। वहां की रहने वाली संगीता पत्नी मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका पति रोज़ की तरह रविवार की रात शराब के नशे में चूर हो कर घर पहुंचा।

बिना किसी वजह के उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर वह संगीता को मारने-पीटने लगा। इसके बाद शराबी पति ने रात के अंधेरे की परवाह किए बगैर उसे और उसके दो बच्चों को पीट-पीट कर घर से बे-घर कर दिया। संगीता का आरोप है कि उसका पति हर रोज़ शराब पीकर उसके साथ मार-पीट करता। घरेलू चीज़ो को बेच-बेच कर उसके सारे पैसों से शराब पी कर जीना हराम किए हुए हैं।

उसकी इसी लत की वजह से खाने तक को लाले पड़े हुए हैं। घर से बे-घर की गई संगीता और उसके दोनों बच्चे इधर-उधर मारे-मारे भटक रहे हैं। संगीता ने पुलिस को दी तहरीर में अपने और अपने बच्चों के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है।इस बारे में बघौली एसएचओ सोमपाल गंगवार ने बताया है कि मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-गौतमबुद्धनगर: 22 मई तक गिरा दिए जाएंगे ट्विन टावर, नोएडा प्राधिकरण ने SC को दी जानकारी